[ad_1]
मुजफ्फरनगर. हाई स्टैंडर्ड बुद्धा कैफे में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. यहां अनैतिक कार्य की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. पुलिस अफसर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस और AHTU की टीम ने बुद्धा कैफे पर छापा मारा है. इस रेस्टोरेंट में छोटे-छोटे लकड़ी के केबिन बन हुए थे और इनमें आपत्तिजनक सामग्री मिली है. इसके चलते रेस्टोरेंट को सील कर पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की गांधी कॉलोनी लिंक रोड का है जहां पर स्थित बुद्धा कैफे (रेस्टोरेंट) पर पुलिस को अनैतिक धंधे की सूचना मिली थी. इसके चलते स्थानीय पुलिस ने AHTU की टीम के साथ रेस्टोरेंट पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट के अंदर लकड़ी के बने हुए छोटे-छोटे कई केबिन मौजूद मिले. पुलिस ने इन केबिनों से आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की है. इसके चलते पुलिस द्वारा इस रेस्टोरेंट को सील कर रेस्टोरेंट मालिक यशपाल गुप्ता और उसके बेटे उज्जवल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़े: नेवी अफसर पहुंचा थाने, पुलिस ने पूछा- क्या हुआ? जवाब सुनते ही छूटे दारोगा के पसीने
ये भी पढ़ें: दुल्हन की पहली विदाई हुई ऐसी, बेकाबू हो गए लोग, पुलिस को भी आया पसीना
केबिन के अंदर से मिली आपत्तिजनक चीजें, हो रहा था गलत काम
सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि थाना नई मंडी थाना क्षेत्र के जेल चौकी क्षेत्र में बुद्धा नाम का एक कैफे है. इसमें गैर कानूनी कार्य की सूचना मिलने पर एएचटीयू और थाना पुलिस द्वारा यहां टीम बनाकर के रेड डाली गई. यहां कई सारे केबिन मिले जिनमें आपत्तिजनक चीजें मिली हैं. इन चीजों से पुष्टि होती है कि यहां गलत काम हो रहा था. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में इसे सील कर दिया गया है. इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है.
सभी कैफे और रेस्टोरेंट में चलेगा अभियान
सीओ नई मंडी मुजफ्फरनगर रूपाली राव ने कहा है कि यहां जितने भी कैफे और रेस्टोरेंट हैं; अब इन सभी में अभियान चलाकर चेकिंग कराई जाएगी और सभी को नोटिस दिया जाएगा. यहां पर अनैतिक काम कराए जाने की सूचना मिली थी.
Tags: Muzaffarnagar city news, Muzaffarnagar crime, Muzaffarnagar latest news, Muzaffarnagar news, Muzaffarnagar News Today, Muzaffarnagar Police, OMG News, Shocking news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 02:01 IST
[ad_2]
Source link