Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:Local18

Last Updated:

Thane Crime Case: ठाणे में 22 वर्षीय कैब ड्राइवर अकरम इकबाल कुरैशी की रहस्यमयी मौत से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने 20 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है और हत्या के पीछे की वजह की जांच कर रही है.

कैब लेकर निकला नौजवान लड़का और फिर हो गया गायब! अगले दिन मिली लाश, अब गिरफ्तार हुई 20 साल की महिला

ठाणे में 22 साल के कैब ड्राइवर की हत्या

हाइलाइट्स

  • ठाणे में 22 वर्षीय कैब ड्राइवर की रहस्यमयी मौत.
  • पुलिस ने 20 वर्षीय महिला को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया.
  • अकरम कुरैशी का शव तांसा-वैतरणा पाइपलाइन के पास मिला.

ठाणे: मुंबई की तेज रफ्तार जिंदगी में रोज न जाने कितनी कहानियां जन्म लेती हैं, लेकिन कुछ किस्से ऐसे होते हैं, जो दिल दहला देते हैं. ऐसा ही एक मामला ठाणे से सामने आया, जहां 22 साल के कैब ड्राइवर अकरम इकबाल कुरैशी की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. जिसमें ठाणे पुलिस ने एक कैब ड्राइवर की हत्या के मामले में 20 साल की महिला को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, एक नौजवान लड़का, जो रोज की तरह अपनी कैब लेकर निकला था, वो अचानक गायब हो जाता है. घरवाले बेचैन, दोस्त परेशान, लेकिन अगले ही दिन जब उसकी लाश मिलती है. मृतक, 22 वर्षीय अकरम इकबाल कुरैशी, मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में रहता था. 17 जनवरी को अकरम कैब लेकर घर से निकला, लेकिन फिर वह गायब हो गया. अगले दिन, अकरम का शव तांसा-वैतरणा पाइपलाइन के पास मिला. पुलिस ने बताया कि अकरम के सिर पर किसी भारी वस्तु से चोट मारी गई थी.

मां के साथ संबंध, 4 नाबालिगों ने उठाया खतरनाक कदम, युवक पर किया हमला और फिर

20 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है
जब अकरम कुरैशी घर नहीं लौटा, तो उसके भाई ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच के दौरान, पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिनके आधार पर पुलिस ने 20 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है.

हत्या के पीछे असल वजह क्या थी?
बता दें कि अकरम कुरैशी की हत्या के पीछे असल वजह क्या थी? क्या इस हत्या का मकसद लूटपाट था या कोई पुराना विवाद? पुलिस इसकी जांच कर रही है. क्या इस हत्या के पीछे सिर्फ एक महिला है या और भी कोई शामिल है? पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. पुलिस अन्य संदिग्धों की भी तलाश कर रही है, लेकिन इस हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है.

homecrime

कैब लेकर निकला लड़का हुआ गायब! अगले दिन मिली लाश, गिरफ्तार हुई 20 साल की महिला

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment