Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

मालविका मोहनन ने फिल्म उद्योग में कुछ अभिनेताओं पर महिलाओं के प्रति सम्मान की झूठी इमेज पेश करने का आरोप लगाया है, और कैमरे के पीछे उनके विपरीत व्यवहार का खुलासा किया है.

‘कैमरे बंद होते ही लोग बदल जाते..’ इंडस्ट्री के काले सच पर बोली ये हीरोइन, अभिनेताओं की झूठी इमेज का किया खुलासा

हाइलाइट्स

  • बेबाक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में मालविका मोहनन
  • मालविका ने अभिनेताओं की झूठी इमेज का खुलासा किया
  • उन्होंने इस पाखंड को प्रत्यक्ष रूप से देखने पर अपनी निराशा साझा की

नई दिल्लीः साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) इन दिनों अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं. जहां पर उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ और फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे पहलुओं का खुलासा किया है जिनसे शायद आप अंजान होंगे. अपनी बेबाक राय और बेबाक इंटरव्यू के लिए मशहूर मालविका ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में व्याप्त एक गंभीर मुद्दे के बारे में बात की, जो लैंगिक भेदभाव की गहरी जड़ें जमाए हुए है. मालविका मोहनन ने कहा कि अभिनेता सम्मान (respectfulness) का झूठा ‘मुखौटा’ पहनते हैं.

हाल ही में हॉटरफ्लाई के साथ एक इंटरव्यू में, मालविका मोहनन ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में कुछ अभिनेता महिलाओं के प्रति सम्मान दिखाने की झूठी इमेज (Falls images) पेश करते हैं. उन्होंने कहा, ‘कुछ अभिनेता ऐसे होते हैं जो अच्छी प्रतिष्ठा पाने के लिए सही समय पर ‘मुखौटा’ पहनकर दिखावा करते हैं.’ उन्होंने खुलासा किया कि पिछले पांच सालों में, वो ऐसे कई लोगों से मिली हैं जो चतुराई से अपनी दोहरी इमेज बनाए रखते हैं, जब कैमरा बंद होता है तो अलग तरह से अभिनय करते हैं. मालविका ने पिछले पांच सालों में अपने चौंकाने वाले अनुभव साझा किए हैं.

मालविका मोहनन ने डिटेल में बताया कि इन अभिनेताओं को पता है कि उन्हें कब बोलना है और किस तरह से व्यवहार करना है, जिससे उन्हें जनता की स्वीकृति मिले, खासकर महिलाओं के मुद्दों पर. हालांकि, उनका असली स्वभाव अक्सर तब सामने आता है जब वे सुर्खियों से दूर होते हैं. उन्होंने इस पाखंड को प्रत्यक्ष रूप से देखने पर अपनी निराशा साझा की, यह देखते हुए कि कैमरे बंद होते ही कुछ व्यक्तित्व कितने बदल जाते हैं. मालविका ने गहरी जड़ें जमाए हुए लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने का आह्वान किया.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment