Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

कैसे इज्जत बचाती एक लड़की के नाम पर हुआ मऊ की इस ग्राम सभा का नामकरण

मऊ. यूपी में शहरों से लेकर गांवों तक का नामकरण पूरा इतिहास समेटे हुए है. यहां के नाम खुद में खास हैं. इन नामों को रखने का अपना कारण है और अपना महत्त्व भी है. आज हम एक ऐसे गांव के नामकरण की चर्चा करेंगे, जिसकी कहानी सदियों पुरानी है.

आप कितनी ग्राम सभाओं को जानते हैं, जहां किसी महिला के नाम पर ही उसका नाम पड़ गया हो. हम आपको ऐसे ही एक गांव के बारे में बताएंगे जो उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में है. इस रानीपुर ग्राम सभा का नाम एक लड़की के कारण पड़ गया, जिसे आज भी रानीपुर ग्राम सभा के नाम से जाना जाता है.

इसी ग्राम सभा के निवासी रामेश्वर बताते हैं कि मुगलों के शासनकाल में जब राजपूत के ऊपर चढ़ाई हुई, उस दौरान एक लड़की पर कुछ लोगों की नजर पड़ गई. लड़की अपनी आबरू बचाने के लिए यहां चली आई. उस समय यह गांव पूरा जंगल था.

रामेश्वर बताते हैं कि यहां लड़की ने अपनी इज्जत बचाने के लिए बाबा इंद्रासन से मदद मांगी. बाबा इंद्रासन ने उस लड़की को बचा लिया. इसके बाद उस लकड़ी ने इस गांव में एक किला बनवाया. आसपास के लोगों ने उससे कहा कि आपकी जो इच्छा हो, उतनी जमीन और ले सकती हैं.

सूर्यास्त की शर्त

लोगों ने उसे एक बीमार घोड़ देकर कहा कि सूर्यास्त तक इस पूरे क्षेत्र में जहां तक ये घोड़ा जाएगा, वह पूरा इलाका आपका. सूर्यास्त से ठीक पहले घोड़ ने चलते-चलते डीह गांव के पास नदी के किनारे दम तोड़ दिया. इसके बाद जहां घोड़ा अपना दम तोड़ता है वहां तक का पूरा क्षेत्र लड़की को दे दिया जाता है. इसी कारण इस गांव का नाम रानीपुर पड़ा.

Tags: Local18, Mau news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment