[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Modern technologies of farming : आने वाले समय में ड्रोन से ही फसलों में लगने वाले रोगों का पता चल जाएगा और उसका निदान भी ड्रोन ही कर देगा.
ड्रोन के जरिए होता दवा का छिड़काव
अमेठी. खेती-किसानी का आधुनिक तरीके से किया जाना न सिर्फ किसानों के लिए बल्कि पर्याप्त भोजन के अभाव में एक वक्त के खाने से काम चलाने वाली आबादी के लिए के लिए भी अच्छा है. आधुनिक खेती को बढ़ावा मिले और इसका फायदा सभी को हो, इसके लिए नई-नई तकनीकी का इस्तेमाल समय-समय पर किया जाता रहा है. ऐसी ही कुछ तकनीकों का किसान भाई धड़ल्ले से प्रयोग करने लगे हैं. इसका उन्हें लाभ भी हो रहा है.
किसानी में प्रयुक्त होने वाली नई तकनीकों की मदद से फसल की बुवाई, कटाई और फसल प्रबंधन से लेकर दवा के छिड़काव तक में काफी आसानी से हो जा रहा है. सिंचाई तक में नई तकनीकी का इस्तेमाल हो रहा है. फसलों में दवा के छिड़काव के लिए ड्रोन विधि का प्रयोग किया जा रहा है, जिसमें समय और खाद की बचत हो रही है. इससे कम खाद में ज्यादा एरिया कवर किया जाता है. किसानों को इन अत्याधुनिक तरीकों से काफी फायदा हो रहा है. ड्रिप स्प्रिंकलर विधि से फसलों की सिंचाई कम समय में ज्यादा जमीन पर की जा रही है. इससे भी खेती की लागत में कमी आ रही है.
क्या बोले किसान
जिले के एक प्रगतिशील किसान कहते हैं कि अत्याधुनिक मशीनों से हमें बहुत फायदा हो रहा है. हमारे समय और पैसे की बचत हो रही है. प्रशासन इसमें काफी मदद कर रहा है. नई आधुनिक तकनीकों के जरिये किसान भाई कम समय में ज्यादा क्षेत्र में खेती कर पा रहे हैं.
जिले के कृषि रक्षा इकाई अधिकारी डॉ. हरिओम मिश्रा के अनुसार, नई विधि से किसान प्रगतिशील बना रहे हैं. उनके पैसों और समय की बचत हो रही है. किसानों को अत्याधुनिक बनाने के लिए तरह-तरह का प्रयोग समय-समय पर किया जाता है. आने वाले समय में, ड्रोन के जरिये ही फसलों में लगने वाले रोगों का पता चल जाएगा. उसका निदान भी समय से हो जाएगा. खेती किसानी और आधुनिक हो सके, इसके लिए वैज्ञानिक प्रयोग जारी हैं.
Amethi,Lucknow,Uttar Pradesh
January 22, 2025, 21:18 IST
[ad_2]
Source link