Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने पूर्व दोस्त जॉन अब्राहम के व्यवहार को लेकर बात की. बॉबी डार्लिंग ने बताया कि मुश्किल वक्त में उन्होंने जॉन अब्राहम से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन एक्टर ने कोई रिप्लाई नहीं दिया. उन्होंने यह भी बताया कि एक समय पर वे दोनों बहुत करीबी दोस्त थे, लेकिन अब जॉन उनके मैसेजेस का जवाब तक नहीं देते हैं.

बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने बताया कि उन्हें उनका पहला बड़ा ब्रेक 2001 की फिल्म स्टाइल से मिला, जिसका निर्देशन एन चंद्रा ने किया था. उसी समय उनकी दोस्ती रिया सेन और उनकी मां मुनमुन सेन से हुई, जिन्होंने उन्हें परिवार जैसा अपनापन महसूस कराया. रिया के जरिए ही उनकी मुलाकात जॉन अब्राहम से हुई.

मैसेज का नहीं दिया कभी जवाब

उन्होंने आगे कहा, ‘वो वक्त अब गुजर गया, लेकिन जो बात मुझे सबसे ज्यादा दुख पहुंचाती है, वह यह है कि एक-दो साल पहले मैंने उन्हें मैसेज किया था कि मैं उससे मिलना चाहती हूं और उन्होंने जवाब तक नहीं दिया. कोई इतना रूड कैसे हो सकता है? वह कम से कम मेरे मैसेज को देखकर एक रिप्लाई तो दे सकते थे.’

एक बार रिप्लाई तो करना चाहिए

बॉबी ने आगे कहा, ‘आप रिक्शा चलाने वालों से भी बातचीत कर लेते है, लेकिन जब कोई पुराना दोस्त, जिसने कभी आपका साथ दिया हो, आपसे संपर्क करता है, तो कम से कम एक जवाब तो देना चाहिए. भले ही बस इतना ही लिख दो कि मैं बिजी हूं, फिर कभी मिलेंगे, लेकिन जवाब जरूर देना चाहिए.’

काम की तलाश में हैं बॉबी डार्लिंग

बॉबी ने यह भी खुलासा किया कि वह इस समय काम की तलाश में हैं और एक मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. पेज 3, चलते चलते और क्या कूल हैं हम जैसी फिल्मों में अपने किरदारों के लिए पहचानी जाने वाली बॉबी को हाल ही में बंगाली टीवी शो कृष्णकली में देखा गया था.

‘द डिप्लोमैट’ में नजर आए थे जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वह ‘द डिप्लोमैट’ में देखा गया था. अब वह तेहरान पर काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ मानुषी छिल्लर और नीरू बाजवा भी नजर आएंगी. इस फिल्म को आप ओटीटी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment