[ad_1]
बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने बताया कि उन्हें उनका पहला बड़ा ब्रेक 2001 की फिल्म स्टाइल से मिला, जिसका निर्देशन एन चंद्रा ने किया था. उसी समय उनकी दोस्ती रिया सेन और उनकी मां मुनमुन सेन से हुई, जिन्होंने उन्हें परिवार जैसा अपनापन महसूस कराया. रिया के जरिए ही उनकी मुलाकात जॉन अब्राहम से हुई.
मैसेज का नहीं दिया कभी जवाब
एक बार रिप्लाई तो करना चाहिए
बॉबी ने आगे कहा, ‘आप रिक्शा चलाने वालों से भी बातचीत कर लेते है, लेकिन जब कोई पुराना दोस्त, जिसने कभी आपका साथ दिया हो, आपसे संपर्क करता है, तो कम से कम एक जवाब तो देना चाहिए. भले ही बस इतना ही लिख दो कि मैं बिजी हूं, फिर कभी मिलेंगे, लेकिन जवाब जरूर देना चाहिए.’
काम की तलाश में हैं बॉबी डार्लिंग
‘द डिप्लोमैट’ में नजर आए थे जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वह ‘द डिप्लोमैट’ में देखा गया था. अब वह तेहरान पर काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ मानुषी छिल्लर और नीरू बाजवा भी नजर आएंगी. इस फिल्म को आप ओटीटी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
[ad_2]
Source link