[ad_1]
Last Updated:
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खिताब से एक जीत दूर है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई. भारत 9 मार्च को दुबई में फाइनल खेलेगा. उसके सामने न्यूजीलैंड या सा…और पढ़ें

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम को पहुंचाया.
हाइलाइट्स
- रोहित शर्मा ने कप्तानी में बनाया रिकॉर्ड
- हिटमैन आईसीसी के चारों टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बने
- रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीता
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया है. रोहित चारों आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. रोहित की कप्तानी में भारत जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप के फाइनल में पहुंचा था जबकि उसी साल नवंबर में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी.इसके बाद भारत रोहित की कप्तानी में जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. अब टीम इंडिया रोहित की अगुआई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है.
इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में भारत 2007 और 2014 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था जबकि 2011 में भारत वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री मारी थी. धोनी की कप्तानी में भारत 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा था. लेकिन धोनी को कभी अपनी कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने का मौका नहीं मिला.
बाबर आजम- मोहम्मद रिजवान एक साथ निकाले गए टीम से बाहर, कप्तानी से भी धोना पड़ा हाथ
न्यूजीलैंड के केन विलयम्सन ने अपनी कप्तानी में कीवी टीम को 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया जबकि जून 2021 में उनकी अगुआई में न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी. इसके अलावा विलियम्सन की कप्तानी में न्यूजीलैंड 2021 का टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेल चुका है. हालांकि विलियम्सन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम कभी भी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नहीं पहुंची है.
रोहित शर्मा की कप्तानी जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कपिल देव और एमएस धोनी के क्लब में शामिल हो गए थे. हिटमैन की नजर अब 9 मार्च को फाइनल पर लगी है जब उनके सामने न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका की टीम होगी. नवंबर 2011 में रोहित को व्हाइट बॉल क्रिकेट में पूर्णकालिक कप्तान बनाया गया था.
New Delhi,Delhi
March 04, 2025, 23:42 IST
[ad_2]
Source link