Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सिद्धांत चतुर्वेदी ने इंस्टाग्राम पर कोरियाई स्टार चाए सू-बिन के साथ अपनी कुछ मनमोहक तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों किसी पार्क में रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. फैंस फोटोज देखकर हैरान हो रहे हैं. सिद्धा…और पढ़ें

कोरियाई स्टार संग ‘जोड़ी’ हुई हिट, तो सिद्धांत चतुर्वेदी ने फैंस से पूछा सवाल- ‘अगर फिल्म होती तो…’

सिद्धांत अगली बार फिल्म ‘धड़क 2’ में नजर आएंगे. (फोटो साभार: Instagram@siddhantchaturvedi)

नई दिल्ली: भारतीय युवाओं के बीच के-ड्रामा काफी लोकप्रिय है. साउथ कोरियाई स्टार का भारत में बड़ा फैन बेस है. सिद्धांत चतुर्वेदी ने जब के-ड्रामा की स्टार चाए सू-बिन के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, तो फैंस हैरान रह गए. दोनों एक पॉपुलर फुटवेयर ब्रांड के लिए साथ आए हैं. उन्होंने विज्ञापन की शूटिंग की बीटीएस फोटोज शेयर की हैं, जो फैंस को रोमांचित कर रही हैं. इतना ही नहीं, सिद्धांत ने अपने फॉलोअर्स से चाई सू-की संग अपनी जोड़ी के लिए एक फिल्म का नाम सुझाने के लिए भी कहा है.

फोटोज में सिद्धांत और सू-बिन प्यार में डूबे, गार्डन में टहलते नजर आ रहे हैं. ‘इन्साइड एज’ फेम एक्टर पीले-सफेद रंग की शर्ट और काली पेंट पहने दिख रहे हैं. सू-बिन भी स्टाइलिश ड्रेस में नजर आ रही हैं. सिद्धांत ने कैप्शन में लिखा, ‘अगर यह एक फिल्म होती, तो टाइटल क्या होता?’ एक्टर की पोस्ट कई मजेदार कमेंट और सुझाव से भर गए.

(फोटो साभार: Instagram@siddhantchaturvedi)

मजेदार कमेंट कर रहे फैंस
सिद्धांत के एक फैन ने लिखा, ‘सोल मेट टू सोलमेट.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जब नमस्ते की मुलाकात ‘एनियॉन्ग’ से होती है.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘जब ‘रामेन’ की मुलाकात लिट्टी चोखा से हुई.’ सिद्धांत चतुर्वेदी पिछली बार थ्रिलर ‘युध्रा’ में नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. वे अगली बार रोमांटिक ड्रामा ‘धड़क 2’ में तृप्ति डिमरी के अपोजिट नजर आएंगे, जिसे शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है. इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है.

‘धड़क 2’ में आएंगे नजर
फिल्म ‘धड़क 2’ बड़े पर्दे पर 1 अगस्त को रिलीज होगी. यह तमिल फिल्म ‘पैरियेरम पेरुमल’ की हिंदी रीमेक है. फिल्म में जातिवाद दिखाने की वजह से फिल्म ‘धड़क 2’ को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट पाने में मुश्किलें आई थीं. वे रोमांटिक ड्रामा का भी हिस्सा हैं, जिसका नाम है- ‘दिल का दरवाजा खोल न डार्लिंग’. इसमें वामिक गब्बी और जया बच्चन लीड रोल में हैं.

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

कोरियाई स्टार संग ‘जोड़ी’ हुई हिट, तो सिद्धांत चतुर्वेदी ने फैंस से पूछा सवाल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment