Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

IPL 2025 Points Table Update Standings Qualification Scenarios कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हराकर आईपीएल 2025 में अंक तालिका में पांचवें स्थान पर छलांग लगाई. SRH की यह केकेआर के खिला…और पढ़ें

कोलकाता की धमाकेदार जीत ने बदला समीकरण, प्लेऑफ की रेस हुई मजेदार

कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ जोरदार जीत से IPL 2025 की अंक तालिका में लगाई छलांग

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाई. गुरुवार (3 अप्रैल) को ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को अजिंक्य रहाणे की टीम ने 80 रनों से हराया. यह SRH की आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी हार (रनों के हिसाब से) थी और नाइट राइडर्स के खिलाफ उनकी लगातार पांचवीं हार थी.

पिछले साल की तरह ही कहानी दोहराई गई जब केकेआर के खिलाफ हैदराबाद को फिर हार मिली. क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन के शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बावजूद SRH KKR के मिडिल ऑर्डर को रोकने में नाकाम रही. अंगक्रिश रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक बनाए जबकि रिंकू सिंह ने भी 17 गेंदों में 32 रन की बेहद अहम पारी खेली और ने 6 विकेट पर 200 का स्कोर खड़ा किया.

KKR के नए गेंदबाज वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को सस्ते में आउट कर SRH की पारी की कमर तोड़ दी. KKR के मिडिल ओवर के गेंदबाजों ने कमाल दिखाया. वरुण चक्रवर्ती ने तीन, वैभव ने एक और सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट लेकर ऑरेंज आर्मी को सिर्फ 120 रनों पर समेट दिया.

केकेआर ने लगाई छलांग
KKR इस मैच में लीग में सबसे नीचे की टीम के रूप में आई थी. जिनके पास तीन मैचों में एक जीत और -1.428 का नेट रन रेट (NRR) था. 80 रनों की इस जीत ने उन्हें न केवल पांचवें स्थान पर पहुंचाया बल्कि उनका NRR भी 0.070 कर दिया. दूसरी ओर, SRH आठवें स्थान पर थी और उनका NRR -0.871 था (लगातार बड़ी हार के कारण). लेकिन अब वे 10वें स्थान पर गिर गए हैं और उनका NRR और भी घटकर -1.612 हो गया है.  SRH पिछले सीजन के फाइनलिस्ट थे और इस साल की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी जीत से की थी. ऐसा लगा था कि उसकी टीम को मात देना मुश्किल होगा. पैट कमिंस और उनकी टीम को इस तीन मैचों की हार भाग्य और कड़ी मेहनत की जरूरत है.

अंक तालिका में टीमों की स्थिति
पंजाब किंग्स टॉप पर बनी हुई है और दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर है. तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और उसके नीचे गुजरात टाइटंस की टीम है. कोलकाता की टीम अब 5वें नंबर पर पहुंच चुकी है. छठे स्थान पर 3 मैच में 1 जीत हासिल करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम है. लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम 7 जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 8वें नंबर पर है. 9 पर राजस्थान रॉयल्स और सबसे नीचे हैदराबाद है.

homecricket

कोलकाता की धमाकेदार जीत ने बदला समीकरण, प्लेऑफ की रेस हुई मजेदार

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment