Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

कोलकाता के देबू पाल साइकिल से केदारनाथ की यात्रा पर निकले हैं, लक्ष्य है एक लाख पेड़ लगाना. वे पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए रास्ते में बीज बो रहे हैं और लोगों से प्रकृति बचाने की अपील कर रहे हैं.

X

कोलकाता से केदारनाथ तक, 1 लाख पेड़ लगाने का संकल्प लेकर साइकिल पर ही निकला…

साइकिल यात्रा 

संजय कुमार/चंदौली- कोलकाता के 52 वर्षीय देबू पाल ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल की है. आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद, उन्होंने 19 मार्च को यादवपुर से साइकिल यात्रा शुरू की, जिसका उद्देश्य न सिर्फ केदारनाथ की धार्मिक यात्रा करना है, बल्कि यात्रा के दौरान एक लाख पेड़ लगाना भी है.

पर्यावरण को बचाने का संदेश लेकर निकले
देबू पाल ने ‘लोकल 18’ से खास बातचीत में बताया कि वे समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना चाहते हैं. यात्रा के दौरान वे कई शहरों और कस्बों से होकर गुजर रहे हैं, जैसे रानीगंज, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, झरिया और हजारीबाग और हर जगह पर पेड़ों के बीज बो रहे हैं.

सड़क किनारे बो रहे पेड़ के बीज
देबू पाल सड़क किनारे खुद मिट्टी खोदकर खजूर, यूकेलिप्टस, बबूल, सागौन, शीशम और साखू जैसे पेड़ों के बीज बोते जा रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि ये बीज कुछ वर्षों में विशाल पेड़ों का रूप ले लेंगे, जिससे प्रदूषण पर नियंत्रण होगा और हरियाली बढ़ेगी.

अब वाराणसी, अयोध्या और हरिद्वार के रास्ते केदारनाथ
देबू पाल की यह यात्रा सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का प्रतीक भी है. अब वे वाराणसी, अयोध्या और हरिद्वार होते हुए केदारनाथ की ओर बढ़ रहे हैं. उनका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करना है ताकि वे भी प्रकृति की रक्षा के लिए आगे आएं.

सभी से पर्यावरण बचाने की अपील
देबू पाल ने लोगों से अपील की है कि वे भी इस मुहिम में साथ जुड़ें, पेड़ लगाएं और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लें. उन्होंने कहा, “प्रकृति की रक्षा करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है.”

homeuttar-pradesh

कोलकाता से केदारनाथ तक, 1 लाख पेड़ लगाने का संकल्प लेकर साइकिल पर ही निकला…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment