Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ind Vs Pak Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. विराट कोहली ने शतक और शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है. इस हार पर कप्तान र…और पढ़ें

‘कोहली और गिल…’ कप्तान रिजवान का छलका दर्द, गिनाई पाकिस्तान की हार की 3 वजह

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर एक और यादगार जीत दर्ज की. (AP फोटो)

हाइलाइट्स

  • चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया.
  • विराट कोहली ने शतक जमाया, वहीं गिल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की.
  • पाकिस्तानी कप्तान रिजवान ने अपनी टीम की हार के 3 बड़े कारण बताए.

India Vs Pakistan Champions Trophy News: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर एक और यादगार जीत दर्ज की. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 242 रनों का लक्ष्य महज 42.3 ओवरों में हासिल कर लिया. इस शानदार जीत के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला शतक जड़ा, और शुभमन गिल, जिन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मैच के बाद हार की वजहों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि टॉस जीतने के बावजूद टीम को इसका फायदा नहीं मिला और भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर उनकी टीम को दबाव में डाल दिया. उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी बल्लेबाजी भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और कई गलत शॉट खेलकर विकेट गंवा दिए.

रिजवान ने बताई हार की 3 बड़ी वजहें:
खराब शॉट सिलेक्शन: रिजवान ने माना कि उन्होंने और सऊद शकील ने लंबी साझेदारी बनाने की कोशिश की, लेकिन गलत शॉट्स के कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई.

फील्डिंग में की बड़ी गलतियां: रिजवान ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने फील्डिंग में कई मौके गंवाए, जिसका भारत ने भरपूर फायदा उठाया.

कोहली-गिल की दमदार बल्लेबाजी: उन्होंने कहा, ‘हमने भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन विराट कोहली और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और हमसे मैच छीन लिया.’

पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है. दो मैचों में 0 अंक के साथ पाकिस्तान ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर पहुंच गया है, जिससे सेमीफाइनल की राह और मुश्किल हो गई है. अब पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अगले मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

भारतीय टीम की इस जीत ने न सिर्फ ग्रुप में उसकी स्थिति मजबूत कर दी है बल्कि एक बार फिर यह साबित कर दिया कि दबाव वाले मुकाबलों में कोहली और गिल की जोड़ी किसी भी टीम के लिए खतरा बन सकती है.

homecricket

‘कोहली और गिल…’ कप्तान रिजवान का छलका दर्द, गिनाई पाकिस्तान की हार की 3 वजह

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment