Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

कोहली की पूरी गलती है..यशस्वी के रन आउट पर भिड़ गए इरफान पठान और संजय मांजरेकर

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट लगातार विवादों में बना हुआ है. पहले दिन के खेल में विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया के ओपनर सैम कोस्टांस से हुई झड़प की वजह से चर्चा में आया तो दूसरे यशस्वी जायसवाल का रन आउट होना सुर्खियां बटोर रहा है. विराट कोहली ने रन लेने के लिए दौड़ नहीं लगाई और इसे लेकर भारतीय दिग्गजों ने अपनी अलग अलग राय रखी. पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर और इरफान पठान आपस में इसे लेकर भिड़ गए. हालाकि यह मामला सिर्फ बातों तक ही सीमित था.

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए 474 रन के खिलाफ पीछा करते हुए दूसरे दिन के आखिरी सेशन में अच्छी नजर आ रही थी. 82 रन पर बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल ने 41वें ओवर की आखिरी बॉल पर शॉट लगाकर दौड़ लगाई और नॉन स्ट्राइक तक पहुंच गए लेकिन विराट कोहली ने दौड़ नहीं लगाई. उन्होंने इशारे से बताया कि उनको यशस्वी की कॉल सुनाई नहीं दी.

इरफान पठान से भिड़े संजय मांजरेकर
विराट कोहली के दौड़ ना लगाने को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने गलत ठगराया. उन्होंने कहा, अगर कोई बल्लेबाज नॉन स्ट्राइक पर खड़ा है और बॉल आपके पीछे गई है तो सिर्फ सामने वाले बल्लेबाज की कॉल पर दौड़ लगाना होता है. विराट को दौड़ लगाना चाहिए था क्योंकि वो थ्रो वाली छोर पर नहीं आते. विराट कोहली ने पीछे मुड़कर देखा और फिर दौड़ने से मना कर दिया. ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं है.

इरफान पठान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद यशस्वी जायसवाल के रन आउट पर बात करते हुए विराट के कदम को सही ठहराया. उन्होंने कहा, विराट कोहली को अगर लगा रन नहीं लेना चाहिए तो वो नहीं दौड़ सकते हैं. रन लेने का फैसला सिर्फ स्ट्राइक करने वाले बैटर नहीं करता है. नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बैटर भी रन लेना है या नहीं यह तय कर सकता है.

इरफान पठान जब बोल रहे थे तो संजय मांजरेकर उनकी बात से असहमत नजर आए और बीच में टोकते रहे. बार -बार टोकने के बाद भी जब इरफान लगातार बोलते रहे तो संजय भड़क गए और कहा जब मुझे बोलने ही नहीं दिया जाएगा तो ठीक है मैं चुप हो जाता हूं. इस पर इरफान ने कहा नहीं हम दोनों बोल रहे हैं और अपनी बात रखेंगे. इरफान की सुझाव पर संजय बुरी तरह से झुल्ला गए और कहा अब इनकी बात को लेकर कोचिंग की किताब में रन लेने के लेशन में बदलाव कर देना चाहिए.

Tags: India vs Australia, Irfan pathan, Sanjay Manjrekar, Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment