Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

आरसीबी के आईपीएल चैंपियन बनने के बाद टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या का बड़ा बयान सामने आया है. माल्या का कहना है कि विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के वो ही आरसीबी में लेकर आए थे.उनका कहना है कि उन्हों…और पढ़ें

कोहली को मैंने चुना था…, आरसीबी के चैंपियन बनने पर विजय माल्या का बड़ा बयान

विजय माल्या ने विराट, डिविलियर्स और गेल को लेकर बड़ा बयान दिया है.

हाइलाइट्स

  • विजय माल्या ने 2008 में आरसीबी टीम को खरीदा था
  • माल्या आरसीबी टीम के चैंपियन बनने पर खुश हैं
  • आरसीबी के पूर्व मालिक ने कहा कि सपना पूरा हो गया

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. आरसीबी ने 18 साल में पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया. टीम के ऐतिहासिक जीत पर आरसीबी के पूर्व मालिक विजय माल्या गदगद हैं.माल्या ने इस मौके पर याद किया कि कैसे 18 साल पहले युवा विराट कोहली पर उन्होंने नीलामी में बोली लगाई थी. और कहा कि यह महान बल्लेबाज कैसे टीम के प्रति इतने साल वफादार रहा. यह देखकर बहुत अच्छा लगा. आरसीबी ने पंजाब किंग्स को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में 6 रन से हराकर मंगलवार देर रात पहली बार आईपीएल खिताब जीता.

विजय माल्या (Vijay Mallya) ने ‘एक्स’ पर लिखा ,‘जब मैंने आरसीबी टीम बनाई तो यह मेरा सपना था कि आईपीएल खिताब बेंगलुरू आए. मैने युवा किंग कोहली (Virat Kohli) को चुना. और यह देखना सुखद है कि वह 18 साल तक आरसीबी के ही साथ रहा.’ माल्या ने 2008 में 111.6 मिलियन डॉलर (9,59,94,05,453 रुपये) में आरसीबी को खरीदा था. उन्होंने जनवरी 2008 में पहले सत्र की नीलामी में कोहली को चुना और तब से कोहली इसी टीम के साथ हैं. माल्या ने 2016 में बैंक ऋण नहीं चुकाने के कारण टीम का मालिकाना हक खो दिया था.अब यह टीम युनाइटेड स्पिरिट्स की है.

फाइनल में टीम के साथ मौजूद रहे डिविलियर्स और गेल
आरसीबी बनाम पंजाब फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में डिविलियर्स और गेल अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी टीम के साथ खड़े रहे. गेल और एबी डिविलियर्स पहले आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. दोनों खिलाड़ी विराट के साथ फाइनल में उनका सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे. खिताबी जीत के बाद गेल और डिविलियर्स ने विराट के साथ एक सुर में कहा कि ‘इ साला कप नम्दू.’ इसका मतलब है कि यह कप अब हमारा है.

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

कोहली को मैंने चुना था…, आरसीबी के चैंपियन बनने पर विजय माल्या का बड़ा बयान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment