Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Sanjay Manjrekar Shubman gill Sledging: संजय मांजरेकर का कहना है कि शुभमन गिल स्लेजिंग के चक्कर में अपनी बैटिंग को नुकसान पहुंचा रहे हैं. मांजरेकर ने कहा कि विराट कोहली इनके उलट थे. उनका खेल इस समय निखर जाता था…और पढ़ें

कोहली दबाव में बेहतर प्रदर्शन करते थे, जबकि गिल…मांजरेकर का कप्तान पर कमेंट

संजय मांजरेकर ने शुभमन गिल की आक्रमता पर उठाए सवाल.

हाइलाइट्स

  • शुभमन गिल तीसरे टेस्ट मैच में क्राउली से उलझ गए थे
  • मांजरेकर ने कहा कि विराट ऐसे में निखर जाते थे जबकि गिल बखिर रहे हैं
  • संजय मांजरेकर ने कहा कि गिल को इससे बचना चाहिए

नई दिल्ली. संजय मांजरेकर का कहना है कि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल का इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ बहस उनकी बल्लेबाजी पर नकारात्मक छाप छोड़ रहा है. लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में गिल इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली से बहस करते हुए नजर आए थे. इस टेस्ट मैच को भारत 22 रन से हार गया था. टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है.

लॉर्ड्स टेस्ट में गिल और क्रॉली के बीच तीखी बातचीत ने तीसरे दिन के खेल को रोमांचक बनाया. इंग्लैंड ने चौथे दिन इसका बदला लिया. गिल 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए देर से बल्लेबाजी के लिए उतरे. गिल क्रीज पर असहज दिखे और ब्रायडन कार्स की गेंद पर 6 न बनाकर आउट हो गए. गिल का विकेट उस समय गिरा जब टीम इंडिया रनों के लिए लगातार संघर्ष कर रही थी और एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी.

संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना में शुभमन गिल (Shubman Gill) की मानसिकता पर निराशा जताई. उन्होंने कहा कि कोहली दबाव में और बेहतर प्रदर्शन करते थे, जबकि गिल का उग्र रवैया जैसे क्रॉली के साथ बहस, उनकी बल्लेबाजी पर नकारात्मक असर डाल रहा है. मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा कि शुभमन गिल के लिए जैक क्रॉली के साथ बहस एक नया अनुभव था. उन्होंने बताया कि भारतीय खिलाड़ियों को आजकल विदेशी टीमों से आमतौर पर दोस्ताना व्यवहार मिलता है, इसलिए गिल इस आक्रामक माहौल के लिए तैयार नहीं थे और अनिश्चित दिखे.

गिल में रन बनाने का आत्मविश्वास आ गया है

मांजरेकर ने यह भी संकेत दिया कि गिल ने लॉर्ड्स में अपना आक्रामक रूप शायद इसलिए दिखाया होगा क्योंकि उन्होंने बर्मिंघम में पिछले टेस्ट में 269 और 161 रन की पारी खेली थी. अगर शुभमन गिल में उस तरह का जबरदस्त अंदाज होता, तो हम इसे थोड़ा पहले देख पाते. कप्तान होने पर आपको यह दिखाने की जरूरत नहीं होती. यह इसलिए दिखाया क्योंकि अब उन्हें टेस्ट मैच जीतने और इतने रन बनाने का आत्मविश्वास आ गया है.

शुभमन गिल के साथ मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा

वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे मांजरेकर ने आगे कहा कि विराट कोहली के साथ आप देख सकते थे कि वह हर मुकाबले के लिए तैयार रहते थे और हर परिस्थिति में वह खुद को ढाल लेते थे. यहां तक कि जब वह कप्तान नहीं थे, तब भी आप उन्हें आगे बढ़ते हुए देख सकते थे. विराट में यह एक ऐसा गुण था जो हमने उनके कप्तान बनने से पहले ही देख लिया था. शुभमन गिल के साथ मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

कोहली दबाव में बेहतर प्रदर्शन करते थे, जबकि गिल…मांजरेकर का कप्तान पर कमेंट

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment