Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

कोहली ने गलत किया लेकिन खिलाड़ी के मुंह पर किसने थूका था…इरफान पठान भड़के

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोस्टांस को जानबूझकर धक्का मारा. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन हुई इस घटना ने तूल पकड़ लिया है. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच रेफरी के सामने कोहली ने अपनी गलती स्वीकार की और उन पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया. इस बात को ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने बढ़ा चढ़ाकर दिखाया और अखबार में विराट कोहली को जोकर के रूप में दिखाया गया. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया मीडिया को उनके खिलाड़ियों की शर्मनाक हरकत एक एक कर गिनाया.

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन मेलबर्न के मैदान पर जो हुआ उसने दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर और मीडिया के बीच बहस छेड़ दी. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का इतिहास काला रहा है और खेल को शर्मसार करने वाली कई घटना को उन्होंने अंजाम दिया है. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने विराट कोहली द्वारा ऑस्ट्रेलिया के ओपनर को धक्का देने की निंदा की लेकिन साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को उनका असली चेहरा भी दिखाया. इस धुरंधर ने एक एक कर कई ऐसी बात याद दिलाई जिससे क्रिकेट को शर्मिंदा होना पड़ा.

इरफान ने कहा खिलाड़ी के मुंह पर किसने थूका था
विराट कोहली की आलोचना करते हुए उनके उपर मैच प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अपने अंदर झांकने की सलाह दी. इरफान पठान ने दूसरे दिन पहले सेशन के खेल के बाद ब्रेक में सुनील गावस्कर से बात करते हुए कहा, अंडर आर्म बॉलिंग किस देश के खिलाड़ी ने की थी. सैंड पेपर से बॉल को खराब करता हुआ कौन पकड़ा गया था. क्या आपके खिलाड़ियों ने हद नहीं पार की है.

याद हो तो वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों परिवार पर भद्दा कमेंट आपकी टीम के खिलाड़ी ने की थी. विरोधी टीम के मुंह पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने थूका था. ऐसी कई घटनाएं हैं तो विराट कोहली को लेकर कुछ बोलने से पहले खुद के खिलाड़ियों के बारे में भी सोच लीजिए.

FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 07:57 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment