[ad_1]
Last Updated:
England Haseeb Hameed on Virat Kohli : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर इंग्लैंड के हसीब हमीद ने खास बात साझा की है. भारत के दौरे पर चोटिल होने के बाद उनको आकर कैसे इस दिग्गज ने मदद की थी.

कोहली के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए हमीद ने हिंदुस्तान टाइम्स कहा, “उस पहले दौरे (2016 में), जब मुझे चोट लगी थी, उन्होंने अपना कीमती वक्त दिया था. विराट कोहली ने अपना नंबर शेयर किया और कहा, ‘अगर कभी आप मुझसे कॉन्टैक्ट करना चाहते हैं, तो करें’. वो कितने अच्छे इंसान हैं इससे पता चलता है. विराट शायद खेल में सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. अगर आप उनके सोशल मीडिया फॉलोइंग को देखें तो समझ आता है. उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं थी. मैं 19 साल का एक युवा था लेकिन फैक्ट यह है कि वह ऐसा करने के लिए तैयार थे. यही बातें उनके असली कैरेक्टर को दर्शाता है.”
करुण नायर से भी हमीद प्रेरणा लेते हैं. उन्होंने बताया, “बेंगलुरु में थोड़ा समय बिताने के दौरान मैंने वहां कुछ लोगों के साथ बातचीत की कि कैसे उन्हें कर्नाटक टीम से बाहर कर दिया गया और विदर्भ में जाना पड़ा. तब से उन्होंने अविश्वसनीय सफलता हासिल की है. वह इंग्लैंड आए और नॉर्थेंट्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेला यहां भी सफलता हासिल की, एक महान यात्रा. यह किसी के लिए भी बहुत प्रेरणादायक है. उन्होंने मेरे पहले दौरे में चेन्नई में अविश्वसनीय सफलता हासिल की (नाबाद 303) और फिर उनके उतार-चढ़ाव आए.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
[ad_2]
Source link