[ad_1]
Last Updated:
IPL Today’s match RCB vs DC and MI vs LSG: आईपीएल 2025 में रविवार को दो मैच खेले जाएंगे.पहला मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच होगा. दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स भिड़े…और पढ़ें

IPL 2025 Today’s Match: आईपीएल 2025 में आज 2 मैच खेले जाएंगे.
हाइलाइट्स
- आईपीएल 2025 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे.
- पहला मैच मुंबई और लखनऊ की टीमों के बीच होगा.
- दूसरे मैच में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स भिड़ेंगी.
IPL Today’s match RCB vs DC and MI vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 27 अप्रैल की तारीख प्लेऑफ रेस के लिए निर्णायक होने जा रही है. आईपीएल में इस दिन 4 टीमें मैदान पर उतरेंगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सामने दिल्ली कैपिटल्स होगी तो मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा. इन 4 में से एक टीम प्लेऑफ में भी अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी. अब देखना है कि बाजी किन टीमों के हाथ लगती है और कौन हाथ मलते रह जाती हैं.
भारत के लिए खेल चुके 14 खिलाड़ी उतरेंगे मैदान पर
विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई… इतने सारे भारतीय दिग्गजों को एक ही दिन मैदान पर उतरते देख ऐसा लग रहा है कि आईपीएल का असली मुकाबला आज ही होना है.
ट्रेंट बोल्ट और निकलस पूरन भी दिखाएंगे दम
रविवार का पहला मैच मुंबई और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में मुंबई का पलड़ा भारी लग रहा है. मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, दीपक चाहर शामिल हैं. इनके सामने ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई जैसे भारतीय सितारें होंगे. पंत की टीम में निकलस पूरन, एडेन मार्करम और मिचेल मार्श जैसे विदेशी दिग्गज हैं तो मुंबई में ट्रेंट बोल्ट जैसा सुपरस्टार गेंदबाज है.
दिल्ली बनाम आरसीबी मैच प्लेऑफ के लिए अहम
पॉइंट टेबल में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स दोनों 10-10 अंक की बराबरी पर हैं. दोनों ने अब तक 9-9 मैच खेले हैं. मुंबई की टीम बेहतर रनरेट के आधार पर पॉइंट टेबल में पांचवें और लखनऊ सुपरजायंट्स छठे नंबर पर है. दिन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. दिल्ली और बेंगलुरू दोनों टीमें टूर्नामेंट में 6-6 मैच जीत चुकी हैं. दोनों के 12-12 अंक हैं. जो भी टीम आज जीतेगी, उसके 14 अंक हो जाएंगे और वह पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी. इसके बाद उसे प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक मैच जीतना होगा. 14 अंक के साथ भी वह प्लेऑफ की रेस में आखिर तक बनी रहेगी और अगर उसकी किस्मत साथ देती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम पिछले साल 14 अंक के साथ ही प्लेऑफ में पहुंची थी.
क्या केएल से बदला ले पाएंगे कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले में सबकी नजरें विराट कोहली और केएल राहुल पर लगी रहेंगी. केएल राहुल ने आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए पिछले मैच में मैचविनिंग पारी खेलने के बाद कांतारा स्टाइल में जश्न मनाया था. अब विराट कोहली के फैंस बदले की उम्मीद कर रहे हैं कि वे दिल्ली में अपनी टीम को मैच जिताकर कांतारा का जवाब देंगे. दिल्ली की टीम की कप्तानी अक्षर पटेल संभालेंगे तो आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के हाथ में होगी.
[ad_2]
Source link