[ad_1]
Last Updated:
कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने 49.6 किलो तस्करी का सोना बेचा और 38.39 करोड़ रुपये की हवाला राशि दुबई भेजी. DRI ने इसमें साहिल साकरिया जैन को आरोपी बताया है.

रान्या राव के केस में डीआरआई ने एक नया खुलासा किया है. (Image:News18)
हाइलाइट्स
- रान्या राव ने 49.6 किलो तस्करी का सोना बेचा.
- साहिल साकरिया जैन ने हवाला लेनदेन में मदद की.
- रान्या की जमानत याचिका खारिज हुई.
बेंगलुरु. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने दावा किया है कि जनवरी और फरवरी में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने 49.6 किलो तस्करी का सोना बेचा और 38.39 करोड़ रुपये की हवाला राशि दुबई भेजी. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अनुसार, सोने की तस्करी के मामले में एक आरोपी ने रान्या राव को तस्करी का सोना बेचने में मदद की और दुबई में हवाला लेनदेन में भी सहायता की. इस जौहरी का नाम साहिल साकरिया जैन है. DRI ने कहा कि ये लेनदेन जनवरी और फरवरी में हुए.
एजेंसी ने जैन की रिमांड कॉपी में अदालत को बताया कि उसने रान्या राव को 49.6 किलोग्राम सोना बेचने में मदद की बात कबूल की. जिसकी कीमत 40.13 करोड़ रुपये है. उसने यह भी स्वीकार किया कि उसने रान्या को 38.39 करोड़ रुपये की हवाला राशि दुबई भेजने में और 1.73 करोड़ रुपये की हवाला राशि बेंगलुरु में भेजने में मदद की.
गोल्ड स्मगलिंग केस: लोअर कोर्ट से रान्या राव की जमानत याचिक खारिज, अभी जेल में ही रहेंगी
एजेंसी ने आगे कहा कि उसने जैन से फरवरी में हुए लेनदेन का भी खुलासा करवाया. उसने कहा कि प्रत्येक लेनदेन के लिए उसे 55,000 रुपये का कमीशन मिला. DRI ने कहा कि उसे संदेह है कि 2.67 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी, जो 4 मार्च को रान्या के घर से जब्त की गई थी, संभवतः दुबई में सोना खरीदने और बेंगलुरु में बेचने से मिली हवाला की रकम है. एजेंसी ने कहा कि वह जैन से दो मोबाइल फोन और लैपटॉप से हासिल सबूतों के आधार पर और पूछताछ कर सकती है.
[ad_2]
Source link