Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

लखीमपुर: ग्रामीणों के होश उस वक्त उड़ गए जब उन्होंने अपने खेत में ऐसा कुछ देख लिया, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. घटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के निघासन तहसील स्थित लुधौरी के मजरा रानीगंज गांव की है. यहां एक किसान के खेत में मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को पहुंचाई.

लखीमपुर के निघासन तहसील में आने वाले मजरा रानीगंज में एक विशालकाय मगरमच्छ तालाब के निकालकर खेत में पहुंच गया. उसे जिसने भी देख उसके होश उड़ गए. तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद में मगरमच्छ का रेस्क्यू किया तब जाकर कहीं किसानों ने राहत की सांस ली है. मौके पर मौजूद किसानों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

आपको बता दें कि लखीमपुर समेत यूपी के तराई क्षेत्र के रहने वाले लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कभी बाघ तो कभी तेंदुआ तो कभी मगरमच्छ समेत दूसरे खतरनाक जानवार रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं. इस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

बाढ़ में नदियों से निकालकर पहुंचे तालाब
शारदा नदी में आई बाढ़ के कारण नदी से निकालकर मगरमच्छ गांव के तालाबों में पहुंच चुके हैं. अब धीरे-धीरे तालाबों में पानी कम हो रहा है जिस कारण मगरमच्छ तालाबों से निकालकर गांव के समीप पहुंच रहे हैं. इससे पहले भी कई बार ग्रामीणों के घरों से मगरमच्छ पकड़ा गया है.

शारदा नदी में छोड़ा
वहीं, आज एक मगरमच्छ निघासन क्षेत्र के रानीगंज गांव की रहने वाली लज्जावती के खेत में बैठा दिखाई दिया. करीब आठ फीट के इस मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर शारदा नदी में छोड़ दिया है.

Tags: Lakhimpur Kheri News, Lakhimpur News, Local18

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment