Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 40 बॉल पर सेंचुरी ठोकी और जेब से पर्ची निकालकर सेलिब्रेट किया. पर्ची पर लिखा था, “ये ऑरेंज आर्मी के लिए”. अभिषेक ने बताया कि उन्होंने सुबह ही इसे लिखा था. वहीं उनके साथी ओप…और पढ़ें

कौन बोल रहा झूठ…सेंचुरी सेलिब्रेशन को लेकर भिड़े अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड

अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड पर्ची सेलिब्रेशन पर आमने सामने

हाइलाइट्स

  • अभिषेक ने पंजाब के खिलाफ 40 बॉल पर सेंचुरी ठोकी.
  • सेंचुरी के बाद अभिषेक ने जेब से पर्ची निकालकर सेलिब्रेट किया.
  • पर्ची पर लिखा था, “ये ऑरेंज आर्मी के लिए”.

नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को तूफानी पारी खेल शनिवार रात हंगामा मचा दिया. 246 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने महज 18.3 ओवर में ही मैच 2 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया. मैच के दौरान सेंचुरी जमाने के बाद अभिषेक शर्मा ने अपनी जेब से एक नोट निकालकर सेलिब्रेट किया था. इसे लेकर अब बहस छिड़ गई है. अभिषेक और उनके साथी ओपनर ट्रैविस हेड सामने सामने हैं.

अभिषेक शर्मा ने पंजाब के खिलाफ 40 बॉल पर सेंचुरी ठोकी और फिर अपनी जेब से एक पर्ची निकालकर इसका जश्न मनाया था. जो पर्ची उन्होंने निकाला उसपर लिखा था, ये ऑरेंज आर्मी के लिए. मैच के बाद ट्रैविस हेड ने कहा था कि अभिषेक शर्मा की जेब में ये पर्ची जेब से निकाली थी वो उनके पास पिछले 6 मैच से थी. अच्छा हुआ ये पर्ची आज निकल आई क्योंकि पिछले मुकाबलों से इसे वो लेकर अपनी जेब में रखकर घूम रहे थे.

वहीं अभिषेक शर्मा ने अपने पर्ची सेलिब्रेशन पर कहा, शनिवार सुबह ही ‘यह ऑरेंज आर्मी के लिए है’ लिखा था, क्योंकि उन्हें सुबह उठकर कुछ लिखने की आदत है. उन्हें लगा कि पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच उनके लिए अच्छा रहेगा. अभिषेक ने मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैंने आज ही इसे लिखा, क्योंकि मुझे आमतौर पर सुबह उठकर कुछ लिखने की आदत है. मुझे अचानक ख्याल आया कि अगर मैं आज कुछ अच्छा करता हूं, तो वह ऑरेंज आर्मी के लिए होगा. आज मुझे लगा कि यह मेरा दिन है.”

उन्होंने यह भी बताया, “सच कहूं तो मैं चार दिनों से बीमार था और मुझे बुखार था. मैं युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव जैसे लोगों का आभारी हूं. उन्होंने मुझे लगातार फोन किया क्योंकि उन्हें पता था कि मैं ऐसा कुछ कर सकता हूं,”

homecricket

कौन बोल रहा झूठ…सेंचुरी सेलिब्रेशन को लेकर भिड़े अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment