[ad_1]
Last Updated:
Who Is Amanjot Kaur: अमनजोत कौर के पिता कारपेंटर का काम करते हैं. इस प्रतिभावान खिलाड़ी ने करियर के पहले महिला विश्व कप के पहले मैच में शानदार पारी खेली. उन्होंने अहम मौके पर भारतीय पारी को संभाली और अर्धशतकीय पारी खेलकर खूब वाहवाही लूटी.

नई दिल्ली. अमनजोत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार पारी खेलकर खूब वाहवाही लूटी. महिला विश्व कप 2025 के पहले मैच में भारत का सामना श्रीलंका से था. इस मुकाबले में स्मृति मंधाना, कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स जैसे स्टार बैटर असफल रहे.इस बीच अमनजोत कौर ने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार अर्धशतक जमाया. उन्होंने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर 100 से ज्यादा रन की साझेदारी कर भारत को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया. पंजाब से ताल्लुक रखने वाली अमनजोत ने मिडिल ऑर्डर में आकर साहसिक पारी खेली. अमनजोत के पिता कारपेंटर का काम करते हैं. बिटिया को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने दिन रात एक कर दी.
अमनजोत कौर ने मुश्किल समय में खेली जबरदस्त पारी.
अमनजोत कौर ने संयम दिखाते हुए अर्धशतक जड़ा
भारतीय पारी के दौरान कई बार बारिश का खलल पड़ा जिससे मुकाबला 47 ओवर का कर दिया गया. अमनजोत ने शुरुआत से ही संयम दिखाया और स्ट्राइक रोटेट की. उन्होंने ढीली गेंदों को सबक सिखाने में भी कोई कोताही नहीं बरती. इस भारतीय बल्लेबाजों को हालांकि 18, 37 और 50 रन के स्कोर पर तीन जीवनदान भी मिले. अमनजोत ने मात्र 45 गेंद में विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया जिसमें आक्रामकता और नियंत्रण का शानदार मिश्रण था.
कौन हैं अमनजोत कौर
25 वर्षीय अमनजोत कौर पंजाब के मोहाली की रहने वाली हैं. वह एक साधारण फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. बावजूद इसके क्रिकेट के लिए उनके जुनून को देखकर उनकी फैमिली ने उन्हें हर तरह से सपोर्ट किया.पिता भूपिंदर सिंह ने बिटिया को क्रिकेटर बनाने में अहम भूमिका निभाई. अमनजोत के पिता पेशे से कारपेंटर हैं. वह मोहाली में एक दुकान पर काम करते हैं. अमनजोत को एक बार गली के लड़कों ने बल्लेबाजी देने से मना कर दिया था. ऐसा इसलिए कि वो लड़कों के साथ खेलती हुई खूब चौके उड़ाती थीं. जब ये बात पिता को पता चली तो उन्होंने बेटी के लिए उसी दिन एक बल्ला खरीदा. फिर उसे बिटिया के तकिए के नीचे रखा. उसके बाद अमनजोत को जब बल्ला मिला तो वह खुशी से उछल पड़ी. तभी पिता ने कहा था तू खेल पुत्तर खेल.
अमनजोत कौर पंजाब की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलती हैं
अमनजोत कौर घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलती हैं. इससे पहले चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इस खिलाड़ी ने 2023 में अपना वनडे डेब्यू किया. वह सीम बॉलिंग ऑलराउंडर. कौर ने हाल के दिनों में खुद को टीम का अहम खिलाड़ी बना लिया है. पूजा वस्त्राकर की चोट ने उनके लिए जगह बना ली है और वह अच्छी तरह से जम गई हैं. अमनजोत डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन संस्करण से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रही हैं.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
[ad_2]
Source link