[ad_1]
रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर एतिहासिक जीत हासिल की है. 78 साल की उम्र में, वह व्हाइट हाउस में कदम रखने वाले सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे. वह अमेरिकी इतिहास के दूसरे राष्ट्रपति बन गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप के अलावा उषा चिलुकुरी वेंस का नाम भी खूब फेमस हो रहा है. दरअसल, उनका भारत से खास कनेक्शन है और वह अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी भी हैं. वह अमेरिका की पहली भारतीय मूल की सेकंड लेडी बनने जा रही हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…
उषा चिलुकुरी वेंस भारतीय-अमेरिकी हैं. उषा भारत के आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं. हालांकि, उनका जन्म कैलिफोर्निया में हुआ था. उषा का पालन-पोषण सैन डिएगो में हुआ. उषा की पहचान इंडो-अमेरिकन है, जो उनकी राजनितिक फैशन में दिखाई देती है. अमेरिकी लीडरशिप के लिए उनकी भूमिका परफेक्ट बैठती है.
पब्लिक स्टेज पर उनकी यूनीक प्रेजेंस
भारतीय मूल की प्रथम द्वितीय महिला उषा अमेरिकी समाज के मल्टीकल्चरल फैब्रिक का प्रतीक हैं. उनकी शैली परंपरा और आधुनिकता, व्यक्तिगत पहचान और राजनीतिक औपचारिकता के बीच संतुलन बनाती है, साथ ही अपने पति के करियर को भी संवारती है. उषा का फैशन सेंस उन्हें एक अनूठी उपस्थिति देता है, जो उनके फैंस को काफी प्रभावित करता है.
उषा- बुद्धिमान महिला की छवि
उषा पेशे से वकील हैं. उषा अपने पब्लिक पर्सनालिटी से भी काफी चर्चा में रहती हैं. वह अपने पति जेडी वेंस से येल लॉ स्कूल में मिली थीं. उषा की पेशेवर उपलब्धियां उनके जीवन में चार चांद लगाती है. उन्हें अमेरिकी राजनीति में एक संतुलित, बुद्धिमान महिला की छवि के साथ देखा जाता है.
कैसा है उषा और जेंडी का रिश्ता
हिंदू धर्म को मानने वाली उषा से उनके पति जेंडी काफी प्रभावित हैं. जेंडी ईसाई धर्म को पालन करते हैं, लेकिन वह अपना स्पिरिचुअल गुरू उषा को मानते हैं. जेंडी उषा की खूब तारीफ करते हैं. एक इंटरव्यू में जेंडी ने कहा था कि, जिस चीज के बारे में मुझे नहीं पता होता, उसका जवाब मेरी पत्नी उषा के पास होता है. 2014 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे, एक समारोह में जाकर दोनों ने हिंदू संतों से आशीर्वाद लिया था. कपल के 3 बच्चे हैं .
Tags: America News, Donald Trump, Trending new
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 12:42 IST
[ad_2]
Source link