Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

संभल के सैकड़ों गांवों में ‘ड्रोन वाले चोरों’ की अफवाह से दहशत फैल गई है. ग्रामीण रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं. बैटला गांव में चोरों की सूचना पर ट्यूबवेल घेरा गया. पुलिस ने अफवाहों से बचने की अपील की है.

कौन हैं ड्रोन वाला चोर? जिसकी दहशत में रातभर जाग रहे लोग, गांव-गांव में डर का
संभल- संभल के दर्जनों नहीं, सैकड़ों गांव बीते कई रातों से एक ही दहशत में जी रहे हैं ‘ड्रोन वाले चोरों’ की अफवाह. सोशल मीडिया और मोबाइल पर फॉरवर्ड उड़ती बातों ने इतना डर पैदा कर दिया है कि लोग रात‑रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं.

सोमवार की रात भी अलर्ट
आज यानी सोमवार रात 21 जुलाई को ये सिलसिला फिर तेज हुआ है. चोरों के आने की सूचना मिलते ही गांव बैटला के ग्रामीण लाठियां‑डंडे लेकर खेतों की ओर दौड़े और एक ट्यूबवेल को घेरकर मोर्चा संभाल लिया. काफी देर तक अफरा‑तफरी रही, लेकिन कोई संदिग्ध न पकड़ा गया, न ड्रोन नजर आया.

पुलिस ने कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान
स्थानीय पुलिस का कहना है कि अब तक ड्रोन सहित किसी गिरोह के सक्रिय होने के सबूत नहीं मिले हैं. थाना कस्बा संभल के प्रभारी ने अपील की है कि गांव‑गांव बन रहे निगरानी दस्ते सराहनीय हैं, मगर अफवाह पर हिंसा न करें. कोई संदिग्ध दिखे तो 112 पर सूचना दें.

प्रशासन ने शुरू की जागरूकता
जिला प्रशासन ने गांवों के प्रधानों और कोटेदारों को बुलाकर मीटिंग की है. निर्देश हैं कि व्हाट्सऐप यूनिवर्सिटी की हर पोस्ट को सत्यापित किए बिना फॉरवर्ड न किया जाए. पुलिस‑प्रशासन ने ड्रोन उड़ाने वाले लाइसेंसी किसानों और शादी‑फ़ोटोग्राफ़रों की सूची भी तलब कर ली है, ताकि बेवजह शक न हो.

सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को ये सलाह

  • रात में बारी‑बारी से पहरा रखें, बड़ी भीड़ जुटा कर हंगामा न करें.
  • खेत‑खलिहानों में सोलर लाइट या बैटरी टॉर्च का उपयोग करें.
  • दिखे‑सुने हर संदेश को स्थानीय चौकी या थाने से क्रॉस‑चेक करें.
  • गांव में पड़ोसी के साथ समन्वय रखें-भ्रामक मैसेज तुरंत रोकें.
  • सतर्क रहें, मगर संयम न छोड़ें
    ड्रोन वाले चोरों की कथित दास्तान ने संभल जिले के ग्रामीण इलाकों को बेचैन कर दिया है. अभी तक यह उलझन ज्यादातर अफवाहों का मायाजाल ही लग रही है, लेकिन सावधानी बरतना गलत नहीं. प्रशासन यदि जागरूकता और गश्त का दायरा बढ़ाए, तो डर के ये साए जल्द ही छंट सकते हैं.

    homeuttar-pradesh

    कौन हैं ड्रोन वाला चोर? जिसकी दहशत में रातभर जाग रहे लोग, गांव-गांव में डर का

    [ad_2]

    Source link

    Author

    Write A Comment