Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

मेघा वेमुरी, भारतीय मूल की एक होनहार छात्रा हैं, जिन्हें अमेरिका की एक प्रमुख टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन सेरेमनी में शामिल होने से बैन कर दिया है. यह खबर सुनकर हर कोई हैरान है और जानना चाहता है कि आखिर…और पढ़ें

कौन हैं मेघा वेमुरी? अमेरिका की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन सेरेमनी से किया बैन

भारतीय-अमेरिकी छात्रा मेघा वेमुरी को उनके ग्रेजुएशन सेरमनी में शामिल होने से रोक दिया गया. मेघा वेमुरी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) की छात्रा हैं और वो क्लास ऑफ 2025 की प्रेस‍िडेंट भी हैं. आपके मन में भी ये सवाल आ रहा होगा क‍ि उनके साथ ऐसा क्‍यों क‍िया गया. दरअसल, 29 मई को मैसाचुसेट्स इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी में एक ऑफ‍िश‍ियल प्रोग्राम के दौरान उन्‍होंने प्रो-फिलिस्तीन स्‍पीच दी. साथ में यून‍िवर्स‍िटी के इजराइल के साथ संबंधों की आलोचना भी की. इसके बाद MIT ने इस घटना को आधिकारिक कार्यक्रम में रुकावट के रूप में देखा. मेघा की स्‍पीच पर ऑनलाइन प्रतिक्रिया भी आने लगीं, ज‍िसके बाद वेमुरी ने अपना LinkedIn प्रोफाइल ही हटा दिया.

स्‍टूडेंट मार्शल पोस्‍ट से हटाया: इस घटना के बाद MIT की चांसलर मेलिसा नोबल्स ने वेमुरी को एक ईमेल भेजकर उन्‍हें इंफॉर्म क‍िया क‍ि अब वो स्‍टूडेंट मार्शल के रूप में सेवा नहीं कर पाएंगी और ग्रेजुएशन के दिन के अधिकांश समय के लिए उन्हें और उनके परिवार को कैंपस में एंट्री की अनुमति नहीं होगी. ईमेल में नोबल्स ने वेमुरी से कहा है क‍ि आपने जानबूझकर और बार-बार ग्रेजुएशन आयोजकों को गुमराह किया. हम आपके अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को स्वीकार करते हैं, लेकिन मंच से विरोध प्रदर्शन करने का आपका निर्णय, एक महत्वपूर्ण संस्थान समारोह को बाधित करना, MIT के समय, स्थान और तरीके के नियमों का उल्लंघन था. इस ईमेल के जवाब में, मेघा वेमुरी ने स्वीकार किया कि उनका भाषण, मंच से विरोध था, लेकिन इसकी वजह से उन पर जो प्रतिबंध लगाए गए हैं, वो बहुत ज्‍यादा है.

मेघा वेमुरी ने डिलीट की अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल: मेघा वेमुरी का भाषण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कई लोगों ने स्‍टूडेंट प्रेस‍िडेंट की आलोचना की. ऑनलाइन आलोचनाओं का सामना करते हुए, वेमुरी ने अब लिंक्डइन पर अपनी प्रोफाइल डिलीट कर दी है.

अपने प्रो-फिलिस्तीन भाषण में मेघा वेमुरी ने क्या कहा ज‍िस पर बवाल हो गया?: कैंपस के प्रोग्राम के दौरान, वेमुरी ने लाल केफ‍ियेह पहनकर मंच संभाला – जो फिलिस्तीनी मुद्दे के साथ एकजुटता का प्रतीक है. अपने भाषण में, उन्होंने इजराइल के साथ एमआईटी के र‍िसर्च संबंधों और गाजा में चल रहे संघर्ष की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा क‍ि इजराइली कब्जे वाली सेनाएं एकमात्र विदेशी सेना हैं, जिनके साथ एमआईटी के शोध संबंध हैं. इसका मतलब है कि फिलिस्तीनी लोगों पर इजराइल के हमले को न केवल हमारे देश से बल्कि हमारे स्कूल से भी मदद और बढ़ावा दिया जा रहा है.

उन्होंने साथी स्नातकों से एक स्टैंड लेने को कहा और कहा क‍ि हम देख रहे हैं कि इजराइल फिलिस्तीन को धरती से मिटाने की कोशिश कर रहा है और यह शर्म की बात है कि एमआईटी इसका हिस्सा है. वेमुरी ने कहा क‍ि वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, शिक्षाविदों और नेताओं के रूप में, हम जीवन का समर्थन करने, सहायता प्रयासों का समर्थन करने और हथियार प्रतिबंध का आह्वान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अब पूर्व छात्रों के रूप में मांग करते हैं कि एमआईटी संबंध तोड़ दे.

कौन हैं मेघा वेमुरी?: जॉर्जिया के अल्फारेटा में जन्मी और पली-बढ़ी वेमुरी ने साल 2021 में अल्फारेटा हाई स्कूल से स्नातक की उपाधि ली. उन्होंने कंप्यूटर साइंस, तंत्रिका विज्ञान और भाषा विज्ञान में MIT में स्नातक की डिग्री ली और हाल ही में क्‍लास प्रेस‍िडेंट के रूप में काम करते हुए अपनी डिग्री पूरी की. मेघा, MIT में एक छात्र समूह जो साम्राज्यवाद-विरोधी और क्रांतिकारी विचारों को बढ़ावा देता है, उससे भी जुडी हुई हैं.

MIT में दाखिला लेने से पहले, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में UCT न्यूरोसाइंस इंस्टीट्यूट में इंटर्नशिप की और कई युवा नेतृत्व और विज्ञान आउटरीच पहलों में भाग लिया. अभी तक, वेमुरी ने ग्रेजुएशन समारोह से बाहर रखे जाने के बारे में कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, उनके समर्थकों ने ऑनलाइन रैली की है, जिसमें कई लोगों ने राजनीतिक भाषण पर सेंसरशिप के रूप में एमआईटी की आलोचना की है.

hometech

अमेरिकी टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी ने इस भारतीय छात्रा को क‍िया बैन, जानें क्‍यों

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment