[ad_1]
Last Updated:
Who is Wiaan Mulder: 400 रन के बेहद करीब होने के बावजूद पारी घोषित करने वाले दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर की हर ओर तारीफ हो रही है, चलिए इनके बारे में कुछ और जानते हैं.

वियान मुल्डर और उनकी पत्नी
हाइलाइट्स
- 367 रन बनाकर खेल रहे वियान मुल्डर ने घोषित की पारी
- साउथ अफ्रीका के लिए खेल चुके अंडर-19 वर्ल्ड कप
- फ्रैक्चर अंगुली के साथ खेला था डरबन में टेस्ट मैच
बुलावायो: दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन नाबाद 367 रन की पारी खेली, लेकिन टीम की पारी को 626 रन पर घोषित कर दिया जबकि वह ब्रायन लारा के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 34 रन पीछे थे.
वियान मुल्डर ने कहा कि उन्होंने ब्रायन लारा के नाबाद 400 रन के रिकॉर्ड के करीब होने के बावजूद पारी घोषित करने का फैसला इसलिए क्योंकि उनका मानना है कि वेस्टइंडीज के दिग्गज ‘रिकॉर्ड बनाए रखने के हकदार हैं और उनके कद का व्यक्ति यह रिकॉर्ड बनाए रखने का हकदार है.’
300 up for Wiaan Mulder! Absolutely incredible! 💯💯💯
A triple century that will go down in the history books 🇿🇦🏏.
[ad_2]
Source link