[ad_1]
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपने छोटे बेटे वेदांत की शानदार उपलब्धि पर गदगद हैं. सहवाग ने छोटे बेटे ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में धारदार गेंदबाजी की. वेदांत ने 5 मैचों में सर्वाधिक 24 विकेट अपने नाम किए. 14 साल के वेदांत ने अंडर 16 दिल्ली की ओर से खेलते हुए विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2024-25 में यह मुकाम हासिल किया. छोटे बेटे के शानदार प्रदर्शन को देखकर पिता वीरेंद्र सहवाग का सीना चौड़ा हो गया. सहवाग ने बेटे की कामयाबी पर खुशी जताते हुए लिखा कि आपने शानदार काम किया. वीरू के बड़े बेटे आर्यवीर एक बल्लेबाज के रूप में अपना करियर बना रहे हैं वहीं वेदांत ऑफ स्पिनर के रूप में उभर रहे हैं. वेदांत के बड़े भाई आर्यवीर ने हाल में कूच बेहार ट्रॉफी में 297 रन की शानदार पारी खेलकर खूब वाहवाही बटोरी थी.
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपनी इंस्टा स्टोरी में छोटे बेटे वेदांत सहवाग (Vedant Sehwag) की बॉलिंग करते हुए वीडियो शेयर किया है. सहवाग ने बेटे की जमकर तारीफ की. उन्होंने जा वीडियो शेयर किया है उसमें वेदांत बल्लेबाजों को आउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सहवाग ने वीडियो के साथ लिखा, ‘ वेदांत सहवाग बढ़िया खेले.5 मैच 24 विकेट, शानदार काम.’
हार के गुनहगार: इन 4 वजहों से हार गई टीम इंडिया…नहीं तो सिडनी टेस्ट पर होता हमारा कब्जा
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया, 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर किया कब्जा
वेदांत ने 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया
वेदांत सहवाग ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में 2 बार पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया वहीं दो बार उन्होंने 4-4 विकेट भी पारी में झटके. दिल्ली की ओर से वेदांत सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.वह अपनी टीम की ओर से 10 विकेट या इससे ज्यादा लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे. वेदांत को छोड़कर पूरे टूर्नामेंट में दिल्ली की ओर से कोई अन्य गेंदबाज 10 विकेट नहीं ले सका. वीडियो में वेदांत एक मझे हुए गेंदबाज की तरह गेंदबाजी कर रहे हैं. उनकी गेंदों को खेलना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा है. लंबे कद के वेदांत अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए काल बनकर उभर रहे हैं.
बड़े बेटे 3 रन से तिहरा शतक चूक गए थे
वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर पिछले साल नवंबर में कूच बेहार ट्रॉफी में दिल्ली की अंडर 19 टीम की ओर से खेलते हुए 297 रन की पारी खेली थी. आर्यवीर ने शिलॉन्ग में एमसीए क्रिकेट ग्राउंड में यह कारनामा किया था. आर्यवीर अपने पिता की तरह निर्भीक बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने अपनी इस पारी में 51 चौके और 3 छक्के लगाए थे.2007 में दिल्ली में जन्मे आर्यवीर पिता की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं.
Tags: Virender sehwag
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 14:39 IST
[ad_2]
Source link