Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने चार दिन में 107.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. इस रोमांस ड्रामा ने न केवल मेन लीड कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा का बड़े पर्दे पर डेब्यू किया, बल्कि शान आर ग्रोवर का भी.

कौन हैं शान आर ग्रोवर? जो बने हैं ‘सैयारा’ में विलेन, किया इन सीरीज में काम, हिट मूवी के थे अस्सिटेंट डायरेक्टर

‘सैयारा’ में शान आर ग्रोवर ने विलेन महेश अय्यर का किरदार निभाया है. शान ने अपनी अदाकारी से ऑडियंस पर गहरी छाप छोड़ी है. बड़े पर्दे पर डेब्यू करने से पहले उन्होंने ओटीटी प्रोजेक्टस में काम किया है. बहुत कम लोग उनके बारे में जानते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @shaangroverr)

Saiyaara Villain Shaan R Grover

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, शान आर ग्रोवर ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल में पढ़ाई की और फिर मुंबई के जय हिंद कॉलेज में अपनी शिक्षा जारी रखी. एक्टर बनने से पहले, उन्होंने हर्षवर्धन राणे की ‘सनम तेरी कसम’ में अस्सिटेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @shaangroverr)

Saiyaara Villain Shaan R Grover

शान आर ग्रोवर ने प्रसिद्ध कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ली. शान ने नेटफ्लिक्स फिल्म ‘नोबलमैन’ और ‘रूहानियत’, ‘लीक्ड’ और ‘दस जून की रात’ जैसी वेब सीरीज में काम किया. ये सीरीज अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @shaangroverr)

Saiyaara Villain Shaan

शान आर ग्रोवर ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और ‘सैयारा’ के साथ अपने करियर को आगे बढ़ाने के मौके पर बात की. उन्होंने कहा, “अगर नेपोटिज्म आपको रणबीर कपूर और अहान पांडे जैसे कलाकार दे रहा है, तो लोग इसकी शिकायत क्यों कर रहे हैं?” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @shaangroverr)

Saiyaara Villain Shaan R Grover

शान आर ग्रोवर ने कहा, “उन्हें बेहतर शुरुआत मिलती है. लेकिन मुझे देखिए, मैं एक वाईआरएफ फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहा हूं, बाहरी लोगों को भी मौके मिलते हैं. यह मेरी किस्मत, भाग्य और मेहनत है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @shaangroverr)

Saiyaara Villain Shaan R Grover

शान आर ग्रोवर ने कहा, “अगर आप प्रतिभाशाली हैं, तो आपको मौका मिलेगा. ‘सैयारा’ तीन अलग-अलग लोगों के बारे में है, जिनके अलग-अलग करियर और जर्नी हैं, जो मिलकर कुछ इतना खूबसूरत बनाते हैं.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @shaangroverr)

Saiyaara Villain Shaan R Grover

‘सैयारा’ ऑडियंस को प्यार की एक ऐसीदुनिया में ले जाती है, जिसमें अहान और अनीत पड्डा के किरदारों जर्नी दिल टूटने के साथ खत्म होती है. जहां अहान का किरदार एक पॉपुलर सिंगर के रूप में करियर बनाने की कोशिश करता है, वहीं, अनीत एक नादान गीतकार के रोल में दिखती हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @shaangroverr)

Saiyaara Villain Shaan R Grover

सिनेमाघरों से ‘सैयारा’ की स्क्रीनिंग के दौरान के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. ऑडियंस के रिएक्शन पर हर कोई हैरान हो रहा है. सिनेमाघर में लोग रोते हुए दिख रहे हैं. एक दर्शक तो हाथ पर आईवी ड्रिप में फिल्म देखने पहुंचा था. कई लोगों को सिनेमाघरों में नाचते हुए देखा गया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @shaangroverr)

homeentertainment

कौन हैं शान आर ग्रोवर? जो बने हैं ‘सैयारा’ में विलेन, किया इन सीरीज में काम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment