Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Maha Kumbh Mela : अभी कॉरपोरेट लाइफ जीने वाली और करोड़ों के परफ्यूम इंडस्‍ट्री में काम करने वाली महिला अचानक से सबकुछ छोड़कर वैरागी हो गईं और उन्‍होंने अपना पूरा जीवन ही नहीं, बल्कि हजारों हजार लोगों का जीवन बद…और पढ़ें

कौन हैं स्‍वामी अनंता गिरी? करोड़ों का कारोबार छोड़ा, पकड़ी सनातन की राह

महाकुंभ में आईं स्‍वामी अनंता गिरी का जीवन प्रेरक है.

गौरव पांडे
प्रयागराज.
करोड़ों की परफ्यूम इंडस्ट्री छोड़कर सनातन की राह पर चलने वाली स्‍वामी अनंता गिरी का जीवन उनके पति की मृत्‍यु के बाद अचानक बदल गया. उन्‍होंने 10 हजार युवकों को नशे से दूर कर सनातन की राह दिखाई है. स्वामी अनंता गिरी का सफर नशे के अंधकार से सनातन के प्रकाश तक बहुत प्रेरक रहा है. 200 से ज्यादा नवयुवकों को भारत ही नहीं कनाडा, न्यूजीलैंड में कारोबार से जोड़ा. स्‍वामी अनंता गिरी का जीवन उनके ड्रग्स एडिक्ट पति की मौत के बाद बदला. बिजनेस वूमेन से आध्यात्म की ओर रुख किया.

श्री विद्या, स्वर विज्ञान, अग्निहोत्र और सांसों की साधना से पंजाब के युवकों को गायत्री मंत्र सिखाया और अब सीएम योगी की प्रेरणा से महाकुम्भ में बच्चों को स्वर योग साधना सिखा रही हैं. पंजाब के जालंधर की रहने वाली स्वामी अनंता गिरी ने अपने जीवन में गहरे दुख और संघर्षों का सामना करने के बाद आध्यात्मिकता की राह पकड़ी. उनके पति ड्रग्स की लत के शिकार थे, जिससे उनकी सोचने-समझने की क्षमता खत्म हो गई थी. इस घटना ने स्वामी अनंता गिरी के जीवन की दिशा बदल दी और वे आध्यात्मिक मार्ग पर अग्रसर हो गईं.

ये भी पढ़ें: शादी की दूसरी रात को दुल्‍हन हो उठी बेसब्र, दूल्‍हे के साथ जो हुआ, देखकर फटी रह गईं आंखें

10 हजार से अधिक युवकों को नशे से दूर कराया
गुरु श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी चरणाश्रित गिरि जी महाराज से दीक्षा लेकर उन्होंने श्री विद्या साधना शुरू की, जिसमें हजारों मंत्र और उनके गहरे रहस्य छुपे हुए हैं. इस मार्ग पर चलने से पहले उन्होंने करोड़ों की परफ्यूम इंडस्ट्री छोड़ दी. इसके बाद 10 हजार से अधिक युवकों को नशे से दूर कर सनातन की राह दिखाई है. स्वामी अनंता गिरी ने नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं के लिए एक बड़ा अभियान चलाया. उन्होंने 10,000 से अधिक युवाओं को नशे से दूर कर उन्हें सनातन धर्म की ओर मोड़ा. उनके मार्गदर्शन में 200 से ज्यादा युवा न केवल भारत में बल्कि कनाडा और न्यूजीलैंड जैसे देशों में भी सफलतापूर्वक व्यवसाय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : DM के पास पहुंचा युवक, बोला- डिप्‍टी SP हूं, लाइसेंस बनवाना है, फिर जो हुआ उसने उड़ाए होश

स्वर योग की यह विद्या भगवान शिव और माता पार्वती के संवादों से प्रेरित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से स्वामी अनंता गिरी इस बार महाकुम्भ में स्वर योग के माध्यम से बच्चों को जागरूक कर रही हैं. वे बच्चों को गायत्री मंत्र, अग्निहोत्र, और स्वर विज्ञान के जरिए उनके भीतर छुपी ऊर्जा को जाग्रत करने का काम कर रही हैं. स्वर विज्ञान के अनुसार सांस के माध्यम से भविष्य की घटनाओं का अनुमान लगाया जा सकता है और उन्हें नियंत्रित भी किया जा सकता है. स्वामी अनंता गिरी के अनुसार स्वर योग की यह विद्या भगवान शिव और माता पार्वती के संवादों से प्रेरित है. ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव ने स्वर विज्ञान का रहस्य माता पार्वती को बताया था. स्वामी अनंता गिरी इसी प्राचीन विद्या के माध्यम से युवाओं को आत्म-जागृति और मानसिक संतुलन की कला सिखा रही हैं.

ऋषिकेश स्थित स्वर योग पीठ के जरिए चला रहीं जागरुकता अभियान
स्वामी अनंतागिरी 5 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए विशेष रूप काम करती हैं. उनके संस्थान के माध्यम से स्कूलों में मेडिटेशन, हवन, अग्निहोत्र जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे बच्चे अपनी जड़ों से जुड़ सकें. ऋषिकेश स्थित स्वर योग पीठ के माध्यम से स्वामी अनंता गिरी अपने आध्यात्मिक अभियानों का संचालन करती हैं. वे युवाओं को न केवल आध्यात्मिक ज्ञान देती हैं, बल्कि उन्हें प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी देती हैं जैसे ड्राइविंग, पिज्जा बनाना, मोमोज बनाना समेत तमाम काम. जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें. साथ ही युवाओं को प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाने के लिए वे नाड़ी विज्ञान भी सिखाती हैं. स्वामी अनंतागिरी का उद्देश्य नशा मुक्त समाज का निर्माण और युवाओं को उनके सनातन मूल्यों से जोड़ना है. महाकुम्भ पर उनका यह प्रयास न केवल युवाओं के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है.

homeuttar-pradesh

कौन हैं स्‍वामी अनंता गिरी? करोड़ों का कारोबार छोड़ा, पकड़ी सनातन की राह

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment