[ad_1]
Last Updated:
हिना खान ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम ब्याफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग गुपचुप शादी रचा ली है. एक्ट्रेस की पहली मुलाकात रॉकी से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी. इसी शो से हिना को अक्षरा के तौर पर पहचान मिली थी.

नई दिल्ली. हिना खान और रॉकी जायसवाल अब शादी के बंधन में बंध चुके है. दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन हैं रॉकी और क्या करते हैं.

हिना ने हाल ही में अपनी पोस्ट के जरिए अपनी शादी का ऐलान करके सभी को हैरान कर दिया हैं. एक्ट्रेस ने फाइनली अपने लंबे समय के प्रेमी रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है. दोनों ने बुधवार, 4 जून को मुंबई स्थित हिना के घर पर एक निजी समारोह में शादी की.

सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज ‘मिस्टर और मिसेज’ के रूप में इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं, वहीं कई लोग यह भी जानना चाहते हैं कि रॉकी जायसवाल कौन हैं, जिन्होंने हिना खान के उतार-चढ़ाव में उनका साथ दिया?

रॉकी जायसवाल फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में कई क्षेत्रों में काम कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर भी हैं और उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सहित कई टेलीविजन शो पर काम किया है. हिना से पहली मुलाकात भी ये रिश्ता के दौरान ही हुई थी.

<br />इसी शो हिना खान को अक्षरा के किरदार से बड़ी सफलता और बड़ी पहचान मिली थी.रॉकी ने उन्होंने ‘मितवा – फूल कमल के’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे शो में असिस्टेंट डायरेक्टर और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में भी काम किया है.

इसके अलावा, रॉकी ‘फार बेटर फिल्म्स’ नामक एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के संस्थापक भी हैं, जिसने ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’, ‘डोरमैन’ और ‘विशलिस्ट’ जैसी फिल्में बनाई हैं.

रॉकी कोलकाता के एक मिडिल-क्लास मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. बचपन में अपने पिता के साथ उनकी स्टील फैक्ट्री में काम किया करते थे. 14 साल की उम्र तक उन्होंने प्रोडक्शन लाइन की बारीकियां सीखीं और फिर साल 2005 में मुंबई आ गए. रिपोर्टस् के मुताबिक रॉकी की नेटवर्थ 6 से 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

रॉकी जायसवाल और हिना खान की पहली मुलाकात ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी. लेकिन दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और 2017 में उन्होंने अपने रिश्ते का ऐलान किया था. साल 2024 में जब हिना के ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोसिस की बात सामने आई तो, रॉकी ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी का काम 6 महीने तक नहीं किया था. #HinaStrong कैंपेन चलाकर 83 लाख रुपये जुटाए और किमो के दौरान हिना के लिए हर रोज नए कॉमेडी स्क्रिप्ट भी लिखे.
[ad_2]
Source link