Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

दिल्ली के उभरते हुए बल्लेबाज आयुष दोसेजा ने हैदराबाद के खिलाफ अपने अपने फर्स्ट कस्लास डेब्यू मैच ही शतक लगाकर सनसनी मचा दी। आयुष एक MBA स्टूडेंट भी हैं।

कौन हैं MBA स्टूडेंट आयुष दोसेजा, टूटा था विराट संग खेलने का सपनाआयुष दोसेजा ने अपने डेब्यू फर्स्ट क्लास में जड़ा दोहरा शतक

नई दिल्ली: दिल्ली क्रिकेट टीम में 23 साल के एक खिलाड़ी ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से रणजी ट्रॉफी में धूम मचा दी है. ग्रुप डी में खेले जा रहे मैच में हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के आयुष दोसेजा ने 279 गेंद में 25 चौके और 5 छक्के की मदद से 209 रनों की पारी खेली. आयुष का यह डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच भी था. इस तरह उन्होंने अपने डेब्यू मैच में दोहरा शतक लगाकर कमाल कर दिया.

हालांकि, आयुष को 8 महीने पहले ही डेब्यू का मौका मिल चुका था, लेकिन दुर्भाग्य से वह मैदान पर नहीं उतर पाए थे, लेकिन 8 महीने के इंतजार के बाद जब वे मैदान पर उतरे तो सनसनी मचा दी. ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं दिल्ली के युवा सनसनी आयुष दोसेजा.

MBA स्टूडेंट हैं आयुष दोसेजा

आयुष दोसेजा क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई भी कर रहे हैं. आयुष ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह मेरठ के एक प्राइवेट कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह क्रिकेट और पढ़ाई को साथ-साथ मैनेज कर रहे हैं. आयुष ने दिल्ली कैपिटल्स के ट्रायल में भी हिस्सा लिया है. मुंबई इंडियंस से भी उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया गया था, लेकिन रणजी ट्रॉफी के कारण वह उसमें हिस्सा नहीं ले पाए थे. वहीं आयुष ने दिल्ली में कोच अजय चौधरी से ट्रेनिंग ली है. वह 10 साल की उम्र से अजय चौधरी के एकेडमी से जुड़े हैं.

विराट के साथ टूटा था खेलने का सपना

आयुष दोसेजा ने बेशक अपने डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है, लेकिन उनके दिल में एक कसक हमेशा रहेगी. दरअसल आठ महीने पहले जब भारत के दिग्गज विराट कोहली ने दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी, तो आयुष भी उसी टीम में थे और उनका डेब्यू होना तय था, लेकिन टखने में चोट के कारण वह विराट के साथ नहीं खेल पाए. आयुष का सपना था कि वह विराट कोहली के साथ मैदान को साझा करते, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

क्या रहा है दिल्ली-हैदराबाद मैच का हाल

दिल्ली और हैदराबाद के बीच मुकाबले की बात करें तो खेल के तीसरे दिन हैदराबाद की टीम जबरदस्त फाइटबैक की है. खेल के तीसरे दिन के अंतिम सेशन में तक हैदराबाद ने दिल्ली की लीड को 150 रन से कम कर दिया है. वहीं दिल्ली की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 529 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित किया था. दिल्ली के लिए आयुष के अलावा सनत सांगवान ने भी 211 रनों की पारी खेली.

homecricket

कौन हैं MBA स्टूडेंट आयुष दोसेजा, टूटा था विराट संग खेलने का सपना

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment