[ad_1]
Last Updated:
Ghaziabad Latest News : गाजियाबाद के मसूरी इलाके नाहल गांव में नोएडा पुलिस गैंगस्टर कादिर को पकड़ने पहुंची थी. दरोगा समेत छह पुलिसकर्मियों की टीम ने कादिर को पकड़ लिया. जैसे ही उसे गाड़ी पर बैठाने लगे, वह चिल्लाने…और पढ़ें

गाजियाबाद में सिपाही की हत्या, हिस्ट्रीशीटर कादिर को छुड़ा ले गए बदमाश, नोएडा पुलिस पहुंची थी गिरफ्तार करने…
रोहित सिंह. गाजियाबाद/नोएडा. गाजियाबाद जिले में वांछित अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले पर एक कांस्टेबल की मौत हो गई और कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना रविवार देर रात गाजियाबाद जिले के मसूरी इलाके के नाहल गांव की है. नाहल गांव दिल्ली-लखनऊ हाईवे से 5 किलोमीटर दूर है. नोएडा के थाना फेज-तीन में दर्ज एक मामले में वांछित अपराधी कादिर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम नाहल गांव में छापेमारी करने गई थी. पुलिस ने कादिर को पकड़ लिया, तभी वो चिल्लाने लगा. गांव मुस्लिम बहुल है. गांववालों ने पुलिस टीम पर फायरिंग और पथराव कर दिया. गोली लगने से सिपाही सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी का परिवार फरार हो गया है. कादिर उर्फ मंटर लूट के मामले में आरोपी वांछित चल रहा था. उसके खिलाफ 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. ये मामले मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ और मेरठ में भी मुकदमे दर्ज हैं. वह थाना मसूरी का हिस्ट्रीशीटर है.
थाना फेस-3 के सब इंस्पेक्टर ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपी पुलिस हिरासत में है. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पूरे गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान कांस्टेबल सौरभ (32) के सिर में गोली लग गई. सब इंस्पेक्टर सचिन राठी, उदित सिंह, सुमित, निखिल सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. सौरभ को उपचार के लिए गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कादिर को गाजियाबाद की मसूरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. शामली जिले के निवासी सौरभ नोएडा के फेज-तीन थाने में पोस्टेड थे.
दरोगा समेत 6 पुलिसवाले गए थे कादिर को पकड़ने
पूरे मामले की शुरुआत 21 मई से हुई. थाना फेज-3 में विकास नाम के युवक ने केस दर्ज कराया था. उसने शिकायत में कहा कि दो मई की रात 9 बजे उसने अप्नी कार गढ़ी चौखंडी के पास खड़ी की थी. सुबह देखा तो कार से म्यूजिक सिस्टम चोरी था. पुलिस जांच में हिस्ट्रीशीटर कादिर उर्फ मंटा का नाम सामने आया. रविवार रात नोएडा हिस्ट्रीशीटर कादिर उर्फ मंटा गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में पकड़ने पहुंची. दरोगा सचिन कुमार समेत 6 पुलिसकर्मियों की टीम रविवार रात साढ़े 12 बजे नाहल गांव में दबिश देने पहुंची. पुलिस ने कादिर को उसके घर से पकड़ लिया.
अचानक चिल्लाया कादिर, जुट गई भीड़
बताया जाता है कि पुलिस सिविल ड्रेस में पहुंची थी. जैसे ही कादिर को लेकर घर से निकली तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. कादिर की आवाज सुनकर उसके साथी और गांव वाले मौके पर आ गए. उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. गोलीबारी भी शुरू हो गई. दोनों ओर से 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई. सूत्रों के मुताबिक, कादिर की गोली सिपाही सौरभ के सिर में लग गई.

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें
[ad_2]
Source link