Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Who is Johnathan Campbell: जोनाथन कैम्पबेल ने टेस्ट करियर के पहले ही मैच में इतिहास रच दिया है. 27 साल की उम्र में जिम्बाब्वे की ओर से टेस्ट डेब्यू करने वाले जोनाथन उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन…और पढ़ें

कौन है वो क्रिकेटर… जो डेब्यू टेस्ट में कप्तान बनकर रचा इतिहास

जोनाथन कैम्पबेल ने करियर के पहले टेस्ट में कप्तान बनकर रचा इतिहास.

हाइलाइट्स

  • जोनाथन कैम्पबेल डेब्यू टेस्ट में कप्तानी करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने
  • आयरलैंड के खिलाफ जोनाथन को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला
  • जोनाथन के पिता भी इंटरनेशनल क्रिकेटर रह चुके हैं जो भारत के खिलाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं

नई दिल्ली. जोनाथन कैम्पबेल ने टेस्ट करियर के पहले ही मैच में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया. जिम्बाब्वे की टीम इस समय अपने घर में आयरलैंड के साथ इकलौते टेस्ट मैच में भिड़ रही है. इस मैच के जरिए जोनाथ ने जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट करियर का आगाज किया.27 साल के जोनाथन को क्रेग इर्विन की जगह कप्तान बनाया जो व्यक्तिगत कारणों की वजह से इस टेस्ट मैच से अपना नाम वापस ले चुके हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज जोनाथन कैम्पबेल के पिता एलिस्टर कैम्पबेल भी इंटरनेशनल क्रिकेटर रह चुके हैं. एलिस्टर कैम्पबेल ने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के सामने 25 साल पहले जिम्बाब्वे की ओर से खेलते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ा था.

जिम्बाब्वे की ओर से यह पहला मौका है जब टीम की कमान पहले पिता ने और फिर बेटे ने संभाली है.टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ओवरल ये चौथा मौका है जब पिता पुत्र की जोड़ी टीम का नेतृत्व करती हुई देखी गई. इस लिस्ट में भारत के लाला अमरनाथ और मोहिंदर अमरनाथ की जोड़ी भी शामिल है जबकि इंग्लैंड के फ्रैंक मान और जॉर्ज मान, कॉलिन काउड्रे और क्रिस काउड्रे की जोड़ी यह उपलब्धि हासिल कर चुकी है.

इधर टीम कर रही थी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी… उधर धाकड़ ऑलराउंडर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, 33 करोड़ का है मालिक

IND VS ENG: नागपुर के 5 पांडव… जिनके पराक्रम के सामने नतमस्तक हुई इंग्लैंड की टीम, शुभमन गिल फिर भी निराश

जोनाथन कैम्पबेल (Johnathan Campbell) डेब्यू टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं.इससे पहले साउथ अफ्रीका की ओर से नील ब्रैंड ने अपनी टीम की ओर से पदार्पण टेस्ट में यह कारनामा कर चुके हैं.उन्होंने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम की कप्तानी की थी.

जोनाथन के पिता एलिस्टर कैम्पबल जिम्बाब्वे की ओर से 60 टेस्ट और 188 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. पिता भी जोनाथन के बाएं हाथ के बल्लेबाज थे जिन्होंने 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ा था. उस मैच में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली सरीखे दिग्गज खिलाड़ी भी खेल रहे थे. जोनाथन ने साल 2024 में जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह 9 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने123 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास के 45 मैचों में 1913 रन बना चुके जोनाथन के बल्ले से इस दौरान 4 सेंचुरी भी निकली हैं.

homecricket

कौन है वो क्रिकेटर… जो डेब्यू टेस्ट में कप्तान बनकर रचा इतिहास

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment