[ad_1]
Last Updated:
Shah Rukh Khan Son Abram Khan: कई लोग कहते हैं कि गौरी खान ने अपनी बहन के बेटे को अपनाया है. इसलिए अबराम के जन्म से पहले शाहरुख खान या गौरी खान ने कभी इस बारे में बात नहीं की.

नई दिल्ली: शाहरुख खान के लिए अबराम उनकी आंखों का तारा है. किंग खान अपने छोटे बेटे को बहुत प्यार करते हैं. शाहरुख ने कई बार बताया है कि जब वह घर पर होते हैं, तो उनका काम अबराम के साथ खेलना और समय बिताना होता है. यह बात उन्होंने कई बार कही है.

शाहरुख अपने बड़े बेटे आर्यन और बेटी सुहाना से भी उतना ही प्यार करते हैं. लेकिन अबराम घर में सबसे छोटा है, इसलिए पूरे परिवार का प्यार उस पर कुछ ज्यादा ही है. अबराम कई बार केकेआर के मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहा है. वह हमेशा अपने पिता के पास ही नजर आता है. शाहरुख हमेशा अबराम को बहुत प्यार करते हैं.

बहुत से लोग नहीं जानते कि शाहरुख के छोटे बेटे अबराम को गौरी ने जन्म नहीं दिया है. अब सवाल यह है कि अबराम की मां कौन है? अबराम की उम्र शाहरुख के अन्य दो बच्चों आर्यन और सुहाना से काफी कम है.

अबराम का जन्म सरोगेसी के जरिये हुआ है. इस सरोगेसी से जन्मे बच्चे की मां की पहचान नहीं बताई जा सकती. यह कानूनी रूप से बैन है. लेकिन अबराम की मां कौन है, इस पर कई तरह की अफवाहें हैं. कई लोग अलग-अलग दावे करते हैं.

कई रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि अबराम की मां इस देश की नहीं हैं. वह किसी अन्य देश की हैं. लेकिन इस बारे में शाहरुख या गौरी ने कभी कुछ नहीं कहा. अबराम की मां की पहचान के बारे में किंग खान और गौरी एक शब्द भी नहीं बोलना चाहते.

कई लोग कहते हैं कि अबराम, शाहरुख खान की साली के बेटे हैं, जिसे उन्होंने गोद लिया है. कपल ने अबराम के जन्म से पहले कभी इसका जिक्र नहीं किया था. हालांकि, लोगों की बातों और कयासों पर यकीन नहीं किया जा सकता.

अबराम की मां कौन है, इस पर अटकलें खत्म नहीं होतीं. लेकिन जब तक किंग खान इस बारे में कुछ नहीं कहते, असली खबर मिलना मुश्किल है. बाकी जो अफवाहें हैं, उनमें से ज्यादातर अनुमान पर आधारित हैं. सब कुछ अटकलें हैं. इसलिए यह कहना मुश्किल है कि कौन सी बात सच है.
[ad_2]
Source link