Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. उनका चयन इंडिया ए टीम में भी हुआ है लेकिन वे फिलहाल आईपीएल में फोकस करना चाहते हैं.

कौन है 23 साल का बैटर, जो टीम इंडिया से पहले आईपीएल पर फोकस करना चाहता है, ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे

साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. (PTI)

हाइलाइट्स

  • साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे.
  • आईपीएल 2025 में 13 मैच में 638 रन बना चुके हैं साई सुदर्शन.
  • IPL में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं तमिलनाडु के साई सुदर्शन.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे साई सुदर्शन को भारत की ए (India A) टीम में चुन लिया गया है.  इंडिया ए में चुने जाने का मतलब है कि अगर साई का प्रदर्शन सही रहा तो उन्हें टेस्ट टीम में भी चुना जा सकता है. इसके बावजूद साई सुदर्शन का ध्यान इस समय आईपीएल पर है. वे इससे आगे के बारे में नहीं सोचना चाहते. तमिलनाुड के साई सुदर्शन आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं.

23 साल के साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में सबसे अधिक 638 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. इसी प्रदर्शन के दम पर उनका चयन इंडिया ए में कर लिया गया है. साई सुदर्शन इंग्लैंड की काउंटी टीम सरे के लिए भी खेल चुके हैं. वे सरे के लिए एक शतक जमा चुके हैं.

IPL 2025: विराट की टीम ने लखनऊ को कहा थैंक्स, गुजरात की हार से टॉप-2 की रेस में सबसे आगे हो गई आरसीबी

India test team announcement Live: बुमराह-गिल को टक्कर देने आए राहुल, सीनियर मेंबर को लग सकता है झटका

गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन ने गुरुवार को कहा, ‘मानसिक तौर पर पहले हमें आईपीएल पर फोकस करना है. एक बार वह खत्म हो जाये , फिर भारत ए दौरे के बारे में सोचेंगे. लेकिन मुझे खुशी है कि यह मौका मिला और मुझे यकीन है कि प्रदर्शन अच्छा रहेगा.’ गुजरात टाइटंस को गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 33 रन से हराया था. साई ने इस मैच में 21 रन बनाए थे.

आरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे साई सुदर्शन ने कहा, ‘इस समय सबसे अहम पॉइंट टेबल के टॉप-2 में जगह बनाना है ताकि हमें अतिरिक्त मौका (दूसरा क्वालीफायर खेलने का) मिल सके. अभी पूरा फोकस उसी पर है. इन 13 मैचों में काफी कुछ सीखा है और कमियों पर मेहनत करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम प्लेआफ के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.’

गुजरात टाइटंस फिलहाल आईपीएल पॉइंट टेबल में 18 अंक लेकर पहले नंबर पर है. उसका एक मैच अभी बाकी है. यदि वह अपना आखिरी मुकाबला जीत ले तो 20 तक पहुंच सकती. लेकिन लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स ऐसी दो टीमें हैं जो गुजरात से भी आगे निकल सकती हैं. आरसीबी और पंजाब के 12-12 मैचों सें 17 अंक हैं. यदि ये दोनों अपने आखिरी मैच जीत लें तो 21 अंक तक पहुंच जाएंगी. ऐसा होने पर गुजरात टाइटंस टॉप-2 की रेस से बाहर हो जाएगी.

authorimg

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

कौन है 23 साल का बैटर, जो टीम इंडिया से पहले आईपीएल पर फोकस करना चाहता है

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment