[ad_1]
Last Updated:
धनुष स्टारर रांझणा फेम आनंद एल राय इन दिनों अपनी अगली फिल्म में बिजी हैं जिसे लेकर पिछले 2 साल से चर्चा गरम है. उनकी अगली फिल्म को म्यूजिक ए आर रहमान देंगे और जल्द ही इसकी एक्ट्रेस के बारे में भी जानकारी मिलेग…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- आनंद एल राय की फिल्म में शामिल हो सकतीं कृति सेनन
- सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार दिख सकते धनुष और कृति सेनन
- धनुष और कृति सेनन को साथ देखने के लिए एक्साइटेड फैंस
नई दिल्लीः धनुष स्टारर रांझणा के निर्माता- आनंद एल राय, ए.आर. रहमान और हिमांशु शर्मा ने तेरे इश्क में लाने के लिए निर्माता भूषण कुमार के साथ हाथ मिलाया है. बता दें कि अभिनेता धनुष का प्रोमो पहले से ही शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और यह किरदार के, प्यार और तड़प की दिलचस्प यात्रा को दर्शाता है. प्रोमो के अंत में एक रहस्यमय फीमेल आवाज सुनाई देती है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है और वे आने वाली फिल्म के हर एक अपडेट को जानना चाहते हैं. अब इस आवाज के पीछे की अभिनेत्री कौन है जो एक मजबूत और महत्वपूर्ण किरदार का संकेत देती है?अभी तक सस्पेंस बना हुआ है और अब सभी की निगाहें कल के बड़े खुलासे पर टिकी हैं! उस आवाज के पीछे के चेहरे से मिलने के लिए तैयार हो जाइए जो कहानी को फिर से बयां करने का वादा करती है!
कौन होगी तेरे मेरे इश्क की एक्ट्रेस ?
गौरतलब है कि 2023 में डायरेक्टर आनंद एल राय ने रांझणा के सीक्वल तेरे इश्क में का अनाउंसमेंट किया था और इस पर जोरों से काम हो रहा है. पहली फिल्म में सोनम कपूर थीं लेकिन सीक्वल में हीरोइन अभी कनफर्म नहीं हुई है. ऐसा सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म की हीरोइन कृति सेनन हो सकती हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर एक्ट्रेस के नाम का खुलासा मेकर्स मंगलवार को ही करेंगे.अगर कृति को वाकई लीड फीमेल के किरदार के तौर पर चुना जाता है, तो यह धनुष और राय के साथ उनका पहला सहयोग होगा, एक ऐसी जोड़ी जिसने पहले ही फैंस और क्रिटिक्स के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
कियारा और तृप्ति को लेकर भी रही चर्चा
बता दें कि पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि इसमें तृप्ति डिमरी भी होंगी. चूंकि तृप्ति की पॉपुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, और इसी वजह से लोग कयास लगा रहे हैं कि वो इस बड़ी फिल्म में धनुष के साथ नजर आ सकती हैं. वहीं जब डायरेक्टर से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, अफवाहें ऐसी ही चलने दीजिए, मैं जल्द ही कास्ट का खुलासा करूंगा. तृप्ति ही नहीं कियारा आडवानी को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वो भी धनुष की हीरोइन हो सकती हैं.
गुलशन कुमार, टी-सीरीज और कलर येलो तेरे मेरे इसे पेश कर रहे हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि ‘तेरे इश्क में’ को आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के साथ प्रोड्यूस किया है. साथ ही इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है और हिमांशु शर्मा ने लिखा है. इसे ए.आर. रहमान ने म्यूजिक दिया है, और इसके गीत इरशाद कामिल ने दिए हैं. आने वाले दिनों में इसके बारे में और भी डिटेल आएगी.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 27, 2025, 18:47 IST
[ad_2]
Source link