[ad_1]
Last Updated:
हैदराबाद की शाही पाक विरासत में शामिल प्याज की खीर एक अनोखी और भुला दी गई मिठाई है, जिसे कभी निजामों के दरबार में खास मौकों पर परोसा जाता था. मीठे और नमकीन स्वाद का यह अद्भुत संगम आज दुर्लभ हो गया है, लेकिन इसक…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- हैदराबाद की शाही पाक विरासत में प्याज की खीर शामिल है.
- प्याज की खीर मीठे और नमकीन स्वाद का अद्भुत संगम है.
- आज के समय में प्याज की खीर दुर्लभ हो गई है.
हैदराबादः हैदराबाद के शाही रसोईघर लंबे समय से अपनी पाक कला की भव्यता के लिए जानी जाती है. अपने खान-पान प्रेम के लिए प्रसिद्ध निजामों ने अपने पीछे व्यंजनों की एक ऐसी विरासत छोड़ी है, जो आज भी शहर की पाक संस्कृति की पहचान बनी हुई है. बिरयानी, हलीम और कबाब जैसे व्यंजनों ने तो दुनिया भर में अपनी जगह बनाई है लेकिन इनके बीच एक कम प्रसिद्ध व्यंजन है प्याज की खीर जो प्याज से बनी एक अनोखी मिठाई है. यह निजामी सल्तनत की शाही और एक बेशकीमती व्यंजन हुआ करती थी, लेकिन आज हैदराबाद में यह बहुत कम देखने को मिलती है.
प्याज की खीर बनाने की विधि
इस खीर को बनाने के लिए प्याज को पतला-पतला काटकर धीमी आंच पर घी में भूनकर कारमेलाइज़ किया जाता है. फिर इसमें दूध, चीनी, इलायची और केसर डालकर धीरे-धीरे पकाया जाता है. प्याज की मिठास और केसर की खुशबू इस खीर को एक अलग ही स्वाद देती है. कुछ विधियों में बादाम और पिस्ते का भी इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे और भी शाही बना देता है.
यह खीर बनाने में काफी समय लगता है और इसकी तैयारी प्रक्रिया थोड़ी जटिल है साथ ही आज के समय में लोगों की स्वाद प्राथमिकताएं बदल गई हैं, और प्याज से बनी मिठाई का विचार कुछ लोगों को अजीब लगता है. निजामों के जमाने के शेफ़ अब नहीं हैं, और उनकी पाक कला का ज्ञान धीरे-धीरे खोता जा रहा है.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
[ad_2]
Source link