Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

शॉपिंग करना कई लोगों को पसंद होता है और नए कपड़े हमेशा खुशी देते हैं. खासकर लड़कियों को नए-नए कपड़े खरीदकर पहनने का शौक होता है लेकिन क्या आप उन्हें खरीदने के बाद सबसे पहले धोते हैं? अगर नहीं, तो यह आपको बीमार …और पढ़ें

क्या आप नए कपड़ों को खरीदने के बाद बिना धुले पहन लेते हैं? अगर हां तो आप दे रहे हैं बीमारियों को न्यौता

नए कपड़े पहनकर कई बार जलन हो सकती है (Image-Canva)

Wash new clothes before wearing them: अक्सर लोग जब नए कपड़े खरीदते हैं तो उसे पहनने के बाद ही धोते हैं. लेकिन यह गलत है. नए कपड़ों को खरीदने के बाद हमेशा धोना चाहिए, भले ही वह ब्रांडेड कपड़े ही क्यों ना हों. दरअसल ऐसा ना करने से कई तरह की बीमारियां घेर सकती हैं लेकिन लोग इस बात से अनजान होते हैं और वह नए कपड़ों की खुशी में उन्हें साफ किए बिना ही पहन लेते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. टॉमी जॉन नाम की कंपनी ने एक सर्वे किया जिसमें सामने आया कि 42% लोग बिना धुले ही नए कपड़े पहन लेते हैं.

स्किन इंफेक्शन हो सकता है
दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. के. कालरा कहते हैं कि लोग कपड़े खरीदने से पहले उन्हें ट्रायल रूम में ट्राई करते हैं ताकि उन्हें फिटिंग का अंदाजा लग सके. जो कपड़े आपने खरीदे हैं, वह पहले भी कई लोग ट्राई कर चुके होंगे. ऐसे में अगर किसी को कोई स्किन से जुड़ी बीमारी हो तो वह इंफेक्शन दूसरे को भी हो सकता है. इससे कॉन्टेक्ट डर्मेटाइटिस, सोरायसिस, एक्जिमा जैसे बीमारियां हो सकती हैं.

केमिकल कर सकते हैं रिएक्शन
जितने भी नामी ब्रांड होते हैं वह कपड़ों में फॉर्मेल्डिहाइड नाम का जहरीला केमिकल डालते हैं जिससे कपड़ों में कीड़े नहीं लगते और वह लंबे समय तक सुरक्षित रहते हैं. लेकिन कई केमिकल स्किन पर रिएक्शन कर सकते हैं. जो लोग बिना धुले इन कपड़ों को पहन लेते हैं और अगर उनकी स्किन सेंसिटिव हो तो रैशेज हो सकते हैं. वहीं जिन लोगों को एक्जिमा की समस्या है, उनकी दिक्कत बढ़ जाती है. 

कपड़ों में हो सकते हैं बैक्टीरिया
कई कंपनी दावा करती हैं कि कपड़ों को बैक्टीरिया फ्री रखा जाता है. लेकिन लोकल दुकानों पर ऐसा नहीं होता. इसलिए नए कपड़े कीटाणुओं का घर बन जाता है. वहीं कपड़े कस्टमर के पास कई पड़ावों के बाद पहुंचते हैं और अलग-अलग जगहों पर रखे जाते हैं. अगर उसमें बैक्टीरिया पनपने लगे तो व्यक्ति को बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है. 

कपड़ों में लग सकती है फंगस
कई बार नए कपड़ों में फंगस भी लग जाती है जो आंखों से नहीं दिखती. यह इसलिए होता है क्योंकि कई बार कपड़े कमी वाली जगह पर रखे होते हैं. या किसी व्यक्ति को पसीना आ रहा हो और उसने उसे ट्राई किया हो तो ऐसा हो सकता है. अगर कपड़े में फंगस लगी है तो यह स्किन और नाखून दोनों के लिए खतरनाक है क्योंकि फंगल इंफेक्शन जल्दी से ठीक नहीं होते हैं. वहीं अगर बच्चों के नए कपड़े खरीद रहे हैं तो उन्हें जरूर धोएं क्योंकि उनकी स्किन कोमल और सेंसिटिव होती है. वह स्किन इंफेक्शन की चपेट में जल्दी आ सकते हैं. 

ऐसे धोएं नए कपड़े
नए कपड़ों को पहनने से पहले उन्हें हमेशा 1 घंटे के लिए एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन और डिटर्जेंट में भिगोकर रखें. ध्यान रहे कि पानी गर्म हो. इससे उनके कीटाणु निकल जाएंगे. अगर कपड़ों के रंग निकलने की आशंका है तो उन्हें अलग से केवल एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन में भिगोकर रखें. इसके बाद उन्हें साफ पानी से निकालकर तेज धूप में सुखा दें. धूप में सुखाने से सभी तरह के बैक्टीरिया कपड़ों से खत्म हो जाएंगे. 

homelifestyle

क्या आप नए कपड़ों को खरीदने के बाद बिना धुले पहन लेते हैं?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment