Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Brazier / Room heater side effects: पलामू जिले के सिविल सर्जनने ठंड के मौसम में अलाव और रूम हीटर के खतरों के बारे में चेतावनी दी है. उन्होंने बताया कि कैसे अलाव और रूम हीटर रूम में रखने से जान भी जा सकती है.

X

क्या आप भी रूम में करते हैं अंगीठी और हीटर का इस्तेमाल? तो हो जाएं सावधान, जा सकती है आपकी जान

प्रतीकात्मक

पालमू. ठंड के मौसम में ठंड से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाते हैं. वहीं शहरी क्षेत्र में इसका रूप रूम हीटर ले लिया है. मगर क्या आप जानते है कि दोनों में से ज्यादा बेहतर कौन है. अगर नहीं तो आइए जानते है एक्सपर्ट की बात.

दरअसल, सर्दी के मौसम में कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर अलाव और कमरे के अंदर अंगीठी जलाते है, ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके है. वहीं शहरी क्षेत्र में ज्यादातर लोग कमरे के अंदर रूम हीटर जलाकर रात में सोते हैं. ये दोनों आपके लिए खतरनाक हो सकता है. इसके प्रयोग से पहले आपको कुछ जरूरी बात जान लेने की जरूरत है.

ऑक्सीजन की कमी से हो सकती है मौत
पलामू जिले के सिविल सर्जन डॉ० अनिल कुमार ने बताया कि ठंड के मौसम में केवल ठंड से हीं, नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों असावधानियों से भी हो सकती है.कई बार लोग अलाव के पास चादर ओढ़कर अलाव सेकते हैं, जिससे दुर्घटना हो सकती है. वहीं घर के अंदर अंगीठी जलाकर सोते है, जिससे निकलने वाले धुआं से ऑक्सीजन की कमी और कार्बन मोनो ऑक्साइड पॉइजनिंग हो सकती है, जिससे घुटन से इंसान की मौत हो सकती है. इसलिए घर के अंदर अंगीठी न जलाएं, बल्कि बाहर जलाकर आग सेंक सकते है.

हीटर से हो सकता है हिट स्ट्रोक
सिविल सर्जन ने आगे कहा कि शहरी क्षेत्रों में इसका रूप हीटर ले चुका है, जो की बिल्कुल भी सेफ नहीं है. अगर आप इसे दिनभर या रात भर ऑन करके सोते है तो इससे आपको हिट स्ट्रोक हो सकता है.उन्होंने कहा कि हीटर से रूम के अंदर की नमी खत्म हो जाती है, जिससे हवा ड्राई हो जाता है और सांस लेने में परेशानी होती है. इतना नहीं नहीं कमरे में लगातार हीटर जलने से हिट स्ट्रोक भी हो सकता है. अगर आप हीटर जलाते हैं, तो दो से तीन घंटा से ज्यादा ऑन न रखें. इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी. इसके साथ साथ हिटर को उसी कमरे में रखें जिस कमरे में भेंटीलेशन हो.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment