[ad_1]
Last Updated:
श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. रजिस्ट्रेशन से दुर्घटना बीमा, बेटी की पढ़ाई और शादी में आर्थिक सहायता जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

जानकारी देते अधिकारी
हाइलाइट्स
- श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ रजिस्ट्रेशन से मिलेगा.
- दुर्घटना बीमा, बेटी की पढ़ाई और शादी में आर्थिक सहायता मिलती है.
- नजदीकी जन सेवा केंद्र या श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराएं.
मऊ: अगर आप मनरेगा या किसी अन्य मजदूरी से जुड़े काम करते हैं और अब तक आपको श्रम विभाग की योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिला है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. श्रमिकों को केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं का लाभ तभी मिल सकता है, जब उनका श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन हो. लोकल 18 से बातचीत में बाराबंकी के मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने बताया कि कई मजदूर जानकारी के अभाव में रजिस्ट्रेशन नहीं कराते, जिससे उन्हें सरकार की कई जरूरी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता. उन्होंने कहा कि अगर आप भी किसी जन सेवा केंद्र से रजिस्ट्रेशन करवा लें, तो आपको दुर्घटना बीमा, बेटी की पढ़ाई या शादी के लिए आर्थिक मदद, और अन्य कई योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकता है.
हर ब्लॉक में मौजूद है सुविधा
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिले के हर विकास खंड में श्रम विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं, जो श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करने में मदद कर रहे हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बेहद आसान है और यह केवल एक बार कराना होता है. इसके बाद हर साल इसका नवीनीकरण (रिन्युअल) होता रहेगा.
क्यों जरूरी है श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन?
श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराना इसलिए जरूरी है क्योंकि इसके बिना आपको सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता. अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो दुर्घटना बीमा, बेटी की पढ़ाई और शादी में आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य और जीवन बीमा जैसी कई जरूरी सुविधाओं से आप वंचित रह सकते हैं. इसके अलावा मनरेगा और अन्य श्रमिक योजनाओं का लाभ पाने के लिए भी यह रजिस्ट्रेशन जरूरी होता है. इसलिए यदि आप श्रमिक हैं, तो जल्द से जल्द श्रम विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए ताकि आप इन सभी सुविधाओं का आसानी से लाभ उठा सकें.
क्या करें श्रमिक?
अगर आप श्रमिक हैं और अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) या श्रम विभाग के कार्यालय जाकर जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं. एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप हर सरकारी योजना के लिए पात्र बन जाएंगे.
[ad_2]
Source link