Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

AI की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है, और इसकी बढ़ती डिमांड इतनी हो गई है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं कि OpenAI के ChatGPT से हर दिन कितने सवाल पूछे जा रहे हैं.

क्या आप सोच सकते हैं कि एक दिन में ChatGPT से कितने सवाल पूछे जाते हैं? दूर-दूर तक नहीं कर पाएंगे गेसChatgpt से हर रोज़ अरबों सवाल पूछे जाते हैं.

हाइलाइट्स

  • 8 महीने में डबल हुआ ChatGPT का इस्तेमाल डबल हो गया है.
  • बढ़ती पॉपुलैरिटी की बड़ी वजह है इसका GPT-4o मॉडल है.
ओपनAI का ChatGPT अब एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर चुका है. कंपनी ने Axios को बताया कि चैटGPT रोजाना 2.5 अरब प्रॉम्प्ट्स प्रोसेस कर रहा है. इनमें से करीब 33 करोड़ क्वेरीज़ सिर्फ अमेरिका से आती हैं, जो इस बात का सबूत है कि ChatGPT अब ग्लोबल लेवल पर लोगों के डिजिटल लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है.]

अगर इसका मुकाबला गूगल से करें, तो गूगल अभी भी दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. गूगल हर दिन 14 अरब से 16 अरब सर्च सवालों को संभालता है. अल्फाबेट के आंकड़ों के मुताबिक, गूगल पर सालाना लगभग 5 ट्रिलियन सर्च होती हैं, यानी करीब 13.7 अरब सर्च रोजाना.

क्यों हो रहा है ChatGPT इतना पॉपुलर?
ChatGPT की तेजी से बढ़ती पॉपुलैरिटी की बड़ी वजह है इसका GPT-4o मॉडल, जो बेहतर परफॉर्मेंस और नैचुरल कन्वर्सेशन का अनुभव देता है. इसके अलावा, OpenAI ने ChatGPT को वेब ब्राउज़र्स, मोबाइल ऐप्स, और प्रोडक्टिविटी टूल्स में डीप इंटीग्रेशन के जरिए लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों से जोड़ दिया है.

लोग ChatGPT को सिर्फ सर्च के लिए नहीं, बल्कि आइडिया ब्रेनस्टॉर्मिंग, कंटेंट क्रिएशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग और कोडिंग के लिए भी इस्तेमाल कर रहे हैं.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

क्या आप सोच सकते हैं कि एक दिन में ChatGPT से कितने सवाल पूछे जाते हैं?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment