[ad_1]
Last Updated:
Electric Vehicles Advantages: ईवी गाड़ियां इन दिनों कई लोग खरीद रहे हैं. लेकिन क्या ऐसा करना सही है? इसी बारे में लोकल 18 ने बात की एक्सपर्ट से.
![क्या इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना है बेस्ट ऑप्शन, गलत कार तो नहीं खरीद रहे आप? एक्सपर्ट ने दे दी सारी जानकारी क्या इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना है बेस्ट ऑप्शन, गलत कार तो नहीं खरीद रहे आप? एक्सपर्ट ने दे दी सारी जानकारी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/Electric-Vehicles-Advantages-2025-01-37eeb9f50de5bd94494fdb9916b38a11.jpg?impolicy=website&width=640&height=270)
ईवी गाड़ियों की खासियत
Electric Vehicles Advantages: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को देख अब लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपना विकल्प मान रहे हैं. अगर आप भी गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे तो यह खबर आपके लिए ही है. क्योंकि नाथ नगरी बरेली में एमजी के शोरूम पर इन दिनों ईवी की गाड़िया काफी डिमांड में आ रही है. एक तरफ डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं जिस कारण इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीद रहे होते हैं.
ईवी गाड़ियों की खासियत?
ईवी गाड़ियों काफी अच्छे माइलेज में एमजी के शोरूम पर मिल रही. साथ ही इस गाड़ी की बैटरी करीब 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. आपको बता दे कि इस शोरूम एमजी विंडसर, एमजी कॉमेट ईवी, एमजी जेडएस ईवी अपने कस्टमर के लिए बरेली के शोरूम पर मिल रही है. इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का प्राइस शुरू होकर 7 लख रुपए से 40 लख रुपए तक की गाड़ी आपको मिल जाएगी. इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खासियत है कि उनकी बैटरियों की लाइफटाइम गारंटी होती है. इनकी सर्विस का खर्च मात्र ₹1600 से ₹2000 के बीच आता है.
इसे भी पढ़ें – Honda SP 125: इस नयी बाइक ने मचाया मार्केट में बवाल, कीमत भी नहीं ज्यादा, देखें VIDEO
इसके अलावा यह गाड़ी 350 किमी एक बार की चार्जिंग पर चलेगी और इसका बैटरी पैक 38 किलो वाट की है. यह गाड़ी सभी सुख सुविधा में उपलब्ध है. इसमें वाईफाई,आईकॉल, विंडो लॉक, मेटल सैटिंग और एडवांस सुविधाएं मौजूद है. साथ ही साथ इस गाड़ी में इस्तेमाल की गई बैटरी को क्रिसमेटिक सैल से बनती है. ईवी गाड़ियों की 15 साल से ज्यादा की वारंटी है और बैटरी की वारंटी 15 साल की होती है.
लोग भी खरीद रहे ईवी गाड़ी
एमजी शोरूम के कर्मचारियों ने लोकल 18 से एक खास बातचीत के दौरान बताया कि आज के दौर में ईवी गाड़ियों की डिमांड अधिक हो गई है. लोगों को इवी की प्रोफाइल काफी अच्छी लग रही है. साथ ही साथ जिले में 5 से 6 पावर स्टेशन लग चुके हैं. जिनमें 2 डीसी चार्जर्स, टाटा, रमाडा और यूनिवर्सिटी कैंपस में भी चार्जर्स लगे हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में किसी तरह का कोई ज्यादा खर्चा नहीं है क्योंकि मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट पर उसकी सर्विसिंग कॉस्ट बहुत कम है, जोकि ₹1200 से ₹1600 में हो जाती है.
Bareilly,Uttar Pradesh
January 20, 2025, 13:02 IST
[ad_2]
Source link