[ad_1]
Last Updated:
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 5 लीटर दूध पीने की अफवाह को खारिज किया. उन्होंने कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा 1 लीटर दूध पी सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि किसी के लिए भी ऐसा करना मुश्किल होगा.

क्या सच में धोनी एक दिन में 5 लीटर दूध पीते थे ?
हाइलाइट्स
- धोनी ने 5 लीटर दूध पीने की अफवाह खारिज की.
- धोनी ने कहा 1 लीटर दूध पी सकते हैं.
- चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 से लगभग बाहर.
नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. बीच सीजन में नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड को चोटिल होकर बाहर होने के बाद एक बार फिर से टीम की कमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में दी गई. उन्होंने उस ‘बेतुके अफवाह’ को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि एक वक्त दिन में पांच लीटर दूध पिया करते थे. एक टॉक शो में उनसे इस अफवाह के बारे में पूछा गया धोनी ने कहा सबसे ज्यादा एक लीटर दूध ही पिया है.
सीएसके ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया चैनलों पर उनके जवाब का एक छोटा क्लिप जारी किया. एंकर ने धोनी से पूछा आपने जो सबसे बेकार अपवाह खुद को लेकर सुनी हो. ऐसा सुनने में आया था कि मैं एक दिन में 5 लीटर दूध पी जाता हूं. जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. इस बात में जरा भी सच्चाई नहीं क्योंकि ज्यादा से ज्यादा एक दिन में 1 लीटर दूध पी सकता हूं. 4 लीटर तो बहुत ज्यादा हो जाएगा.
Finishing off the rumour in style! 🥛 #WhistlePodu #Yellove🦁💛 @fedexmeisa pic.twitter.com/JPKTramxl7
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 22, 2025
[ad_2]
Source link