[ad_1]
Last Updated:
CSK vs DC IPL 2025: एमएस धोनी के माता-पिता चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे हैं. इसके बाद से ही धोनी के संन्यास के कयास लगाए जाने लगे हैं.

एमएस धोनी के पैरेंट्स सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे. (Photo Credit:JioHotstar Video grab)
हाइलाइट्स
- एमएस धोनी के पैरेंट्स चेन्नई सुपरकिंग्स का मैच देखने स्टेडियम पहुंचे.
- चेपॉक में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई का मुकाबला खेला गया.
- पैरेंट्स के पहुंचने पर मांजरेकर ने पूछा- क्या यह कोई इशारा है?
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला खेला गया. चेपॉक में खेला गया यह मुकाबला ऐतिहासिक साबित हो सकता है. इस मैच को देखने के लिए एमएस धोनी के पैरेंट्स मैदान पर पहुंचे. इसके बाद कॉमेंटेटर्स से लेकर फैंस तक एमएस धोनी के संन्यास के कयास लगाने लगे. 43 साल के महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से 2020 में ही संन्यास ले चुके हैं लेकिन वे आईपीएल में खेलते रहे हैं.
एमएस धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से ही उनके आईपीएल संन्यास पर कयास लगते रहे हैं. पिछले तीन-चार साल में ऐसे हर कयास गलत साबित हुए हैं. लेकिन शनिवार यानी 5 अप्रैल को एमए. चिदंबरम स्टेडियम में ऐसा दृश्य दिखा जो संन्यास के कयास को गंभीरता दे गया. जब चेन्नई बनाम दिल्ली मैच का 12वां ओवर चल रहा था तब कैमरा बुजुर्ग दंपति पर ठहर सा गया. यह दंपति कोई और नहीं, एमएस धोनी के माता-पिता थे.
कैफ और मांजरेकर ने दिए रिएक्शन
धोनी के पैरेंट्स को टीवी पर दिखाए जाने के बाद सबसे पहले मोहम्मद कैफ का रिएक्शन आया. उन्होंने कहा, ‘एमएस धोनी इतने दिनों से क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन यह पहली बार है जब मैच देखने के लिए धोनी के माता-पिता मैदान पर आए हैं.’ संजय मांजरेकर ने भी कैफ की बात पर मुहर लगाई. उन्होंने कहा कि कैफू ने सही कहा कि एमएस धोनी के माता-पिता मैच देखने के लिए मैदान पर आए हैं. क्या यह कोई इशारा है?
MS Dhoni’s parents are Watching the match, for the first time ever I have seen them I’m limelight
Bro I can’t digest Retirement trauma of Dhoni if it happens 🥲#CSKvDC pic.twitter.com/TB7Q9pav7X
— Utkarsh 🇮🇳🇮🇱 (@utkarsh_dhoni) April 5, 2025
[ad_2]
Source link