[ad_1]
Last Updated:
एक X यूजर ने, एलन मस्क के Grok AI से पूछा कि क्या महात्मा गांधी भारत विभाजन के लिए जिम्मेदार थे? इसके जवाब में ग्रोक ने ऐसा जवाब दिया कि लोगों की बोलती बंद हो गई.

grok AI
हाइलाइट्स
- ग्रोक AI ने गांधी को विभाजन के लिए दोषी ठहराना आलस्य कहा.
- ग्रोक AI ने विभाजन को “गड़बड़ मामला” बताया.
- ग्रोक AI के जवाब ने इंटरनेट पर तहलका मचाया.
नई दिल्ली. एलन मस्क का AI चैटबॉट ग्रोक अपने जवाबों से लोगों को चौंका रहा है और पिछले कुछ दिनों में X पर पूछे गए सवालों के जवाब उसने कुछ इस अंदाज में दिए हैं कि इंटरनेट पर तहलका मच गया है. AI धड़ल्ले से भारतीय “देसी” स्लैंग का इस्तेमाल कर रहा है और बेहद क्रूर जवाब भी दे रहा है. इसे देखकर नेटिजेंस पागल हो रहे हैं. लोगों को ग्रोक का जवाब बेहद पसंद आ रहा है और उन्हें ग्रोक से बात करने में मजा आने लगा है. खासकर भारतीय, चैटबॉट से काल्पनिक सवाल पूछते देखे जा रहे हैं.
इसी कड़ी में एक एक्स यूजर ने Grok से पूछा कि सन 1947 में भारत के विभाजन के पीछे महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ही कारण थे? Grok एआई ने इसका ऐसा जवाब दिया कि लोग उसका उत्तर देखकर चकरा गए हैं.मोहित चौहान नाम के एक एक्स यूजर ने 15 मार्च को चैटबॉट को टैग करते हुए पोस्ट किया, “अरे @grok क्या महात्मा गांधी भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार थे?”
ग्रोक एआई ने दिया ऐसा मुंहतोड़ जवाब
इस सवाल का जवाब देते हुए चैटबॉट ने चैटबॉट ने 1947 में देश के विभाजन को एक “गड़बड़ मामला” बताया. लेकिन साथ ही कहा कि इसके लिए अकेले गांधी को दोषी ठहराना “आलस्य” है (putting the blame on Gandhi alone is “lazy”). एआई चैटबॉट ने जवाब दिया कि सन 1947 में भारत का विभाजन एक गड़बड़ मामला था, लेकिन इसके लिए केवल महात्मा गांधी को दोषी ठहराना आलस्य होगा. गांधी ने एकता के लिए जोर दिया और विभाजन का विरोध किया, यहां तक कि सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए उपवास भी किया.
Hey @grok,
Was Mahatma Gandhi responsible for the partition of India?
— Mohit Chauhan (@mohitlaws) March 15, 2025
[ad_2]
Source link