[ad_1]
Last Updated:
टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में छाया रहता है. इस शो से अब तक कई लीड कलाकार छोड़कर जा चुके हैं. हाल ही शो के लीड स्टार जेठा लाल के शो छोड़ने की खबर भी …और पढ़ें

हाइलाइट्स
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लंबे समय से जेठालाल गायब हैं.
- अब शो के प्रोड्यूसर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.
- प्रोड्यूसर असित मोदी का कहना है कि वह अफवाहों पर ध्यान नहीं देते.
नई दिल्ली. टीवी का फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों फिर से सुर्खियों में छाया हुआ है. शो के कई कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं. बीते दिनों तो खबर आई थी कि शो के पॉपुलर कैरेक्टर जेठालाल (दिलीप जोशी) और बबीता जी (मुनमुन दत्ता) भी शो को अलविदा कह चुके हैं.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लंबे समय से जेठालाल (दिलीप जोशी) और बबीता जी (मुनमुन दत्ता) नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में लोगों ने ये मान लिया कि कहीं दोनों कलाकारों ने शो छोड़ तो नहीं दिया है. हाल ही में शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने इस पर खुलकर बात की और बताया कि आखिर सच क्या है.
2018 से दिशा वकानी शो में नजर नहीं आ रही हैं.
सच्चाई बयां कर राज से उठाया पर्दा
अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने कहां कि कई लोग हैं, जो सोशल मीडिया पर छोटी-छोटी बातों को लेकर नेगेटिविटी फैलाते हैं. सोशल मीडिया पर बहुत नेगेटिव माहौल बन गया है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ तो पॉजिटिविटी फैलाने वाला फैमिली शो है. इसलिए बिना मतलब की अफवाहें फैलाना ठीक नहीं है. अफैंस ने जब ‘भूतनी ट्रैक’ में जेठालाल और बबीता जी की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए, तो असित मोदी ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी को अपना इंटरव्यू दिया, इसमें उन्होंने बताया कि जेठालाल यानी दिलीप जोशी के शो छोड़कर जाने की खबर सिर्फ अफवाह है.
बता दें कि असित ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि कोई नहीं गया है. सब हमारी टीम का हिस्सा हैं. कुछ निजी कारणों की वजह से उस वक्त नहीं थे, बस इससे ज्यादा और कुछ नहीं.
[ad_2]
Source link