Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

क्या पूरी नहीं है चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी… पाकिस्तान ने मुल्तान के 4 मैच कराची-लाहौर क्यों शिफ्ट किए?

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को फरवरी में होने वाली ट्राई सीरीज का कार्यक्रम आनन-फानन में बदलना पड़ा है. पीसीबी ने यह जानकारी खुद दी है. 8 फरवरी से खेली जाने वाली ट्राई वनडे सीरीज के मैच पहले मुल्तान में होने थे. इनमें से 4 मैच अब लाहौर और कराची शिफ्ट कर दिए गए हैं. यह ट्राई सीरीज पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जानी है.

पाकिस्तान को 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है. इससे हफ्ते-10 दिन पहले खेले जाने वाले मैचों के कार्यक्रम में बदलाव क्रिकेट फैंस की चिंता बढ़ा रहा है. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बात को लेकर परेशान नहीं है. पीसीबी ने कहा है कि मुल्तान के स्टेडियम में अभी रीनोवेशन का काम चल रहा है. बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी में कोई कोरकसर नहीं छोड़ना चाहता. इसीलिए अहतियातन मुल्तान से मैच लाहौर और कराची शिफ्ट किए गए हैं.

पीसीबी ने कहा कि लाहौर और कराची के स्टेडियम में भी लंबे समय तक काम चला है. इस कारण यहां होने वाले मैचों को मुल्तान शिफ्ट किया गया था. अब मुल्तान के मैचों को लाहौर और कराची शिफ्ट कर दिया गया है ताकि वहां भी किसी तैयारी में कमी ना रहे.

पाकिस्तान 30 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. इस कारण देशभर में इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साह है. लेकिन कभी मेजबानी के हाइब्रिड मॉडल तो कभी तैयारियों के चलते बोर्ड हमेशा विवादों में घिरा रहता है. भारतीय टीम तो पाकिस्तान का दौरा नहीं ही कर रही है. न्यूजीलैंड जैसी टीमें भी पाकिस्तान में सुरक्षा का मसला उठाती रही हैं.

FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 19:08 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment