Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Skincare in Rainy Season: मानसून में नमी, पसीना और गंदगी स्किन पर जमा होकर पिंपल्स की समस्या बढ़ा देती है. दिन में दो-तीन बार अच्छे फेसवॉश से चेहरा धोने से यह समस्या कम हो सकती है. इसके अलावा खान-पान का भी ध्या…और पढ़ें

क्या बारिश में बढ़ जाती है पिंपल्स की समस्या? अगर आपको भी यह परेशानी, तो जरूर पढ़ें यह खबर

बारिश में स्किन प्रॉब्लम्स से बचने के लिए जंक और ऑयली फूड्स अवॉइड करें.

हाइलाइट्स

  • नमी और पसीने से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं और पिंपल्स होने लगते हैं.
  • बरसात में सही फेसवॉश इस्तेमाल करने से यह परेशानी कम हो सकती है.
  • अगर पिंपल्स की समस्या ज्यादा हो जाए तो डॉक्टर से मिलकर ट्रीटमेंट कराएं.
Skin Problems in Monsoon: बरसात के मौसम में स्किन से जुड़ी परेशानियां बढ़ जाती हैं. कई लोगों को पिंपल्स ज्यादा परेशान करने लगते हैं और चेहरा खराब होने लगता है. बारिश में नमी ज्यादा होती है, जिससे स्किन पर पसीना बहुत ज्यादा आता है. कई लोगों को लगता है कि ज्यादा पसीना के कारण पिंपल्स की समस्या ट्रिगर हो रही है, लेकिन इसकी कई अन्य वजह भी होती हैं. नमी, पसीना, ऑयल समेत कई फैक्टर्स पिंपल्स के लिए जिम्मेदार होते हैं. डॉक्टर से जानने की कोशिश करते हैं कि बरसात में पिंपल्स की प्रॉब्लम क्यों बढ़ जाती है और इससे किस तरह बचा जा सकता है.

यूपी के कानपुर स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत ने News18 को बताया कि बारिश में पसीना और स्किन से ऑयल ज्यादा निकलते हैं, जो त्वचा की सतह पर जमा हो जाते हैं. जब ये तेल और पसीना रोम छिद्रों में फंसते हैं, तो वहां बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं, जिससे पिंपल्स हो जाते हैं. इसके अलावा बारिश के पानी में मिलावट या गंदगी हो सकती है, जिससे त्वचा पर इन्फेक्शन का खतरा रहता है. कई बार भीगी हुई त्वचा को ठीक से साफ न करने से भी पिंपल्स की समस्या बढ़ जाती है. जिन लोगों को पहले से यह परेशानी हो, वे मानसून में ज्यादा सावधानी बरतें.

डॉक्टर ने बताया कि बारिश के मौसम में अपनी त्वचा को साफ और सूखा रखना बेहद जरूरी है. दिन में कम से कम दो बार हल्के फेस वॉश से चेहरा धोएं ताकि पसीना, तेल और गंदगी त्वचा से हट जाए. भीगने के बाद तुरंत सूखे कपड़े से चेहरे को पोंछ लें और गीले कपड़ों को चेहरे पर रगड़ने से बचें. सही मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें. बरसात में ऑयली और हैवी खाने से बचें, क्योंकि यह स्किन में ऑयल प्रोडक्शन बढ़ा सकता है. ताजे फल, हरी सब्जियां खाएं और खूब पानी पिएं ताकि शरीर और त्वचा हाइड्रेटेड रहे. पानी शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद करता है, जो पिंपल्स को कम करने में सहायक होता है. इस मौसम में जंक फूड से दूरी बनाएं, जिससे त्वचा साफ और स्वस्थ बनी रहे.

अगर बारिश में पिंपल्स की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाए, दर्द या सूजन के साथ फोड़े-फुंसी हो जाएं या ठीक होने में लंबे समय लगे, तो डॉक्टर से संपर्क करें. सही देखभाल और सावधानी बरतने से बारिश में पिंपल्स की समस्या को नियंत्रित किया जा सकता है और साफ-सुथरी त्वचा बनाई जा सकती है. बारिश में पिंपल्स के लिए घरेलू उपाय जैसे नीम का पेस्ट, एलोवेरा जेल और हल्दी का लेप चेहरे पर लगाने से सूजन कम होती है और बैक्टीरिया खत्म होते हैं. साथ ही गुलाबजल का छिड़काव करने से त्वचा ठंडी और ताजी महसूस होती है. हालांकि अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो घरेलू नुस्खे एक्सपर्ट की सलाह लेने के बाद ही ट्राई करें.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

क्या बारिश में बढ़ जाती है पिंपल्स की समस्या? डॉक्टर से जान लीजिए हकीकत

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment