Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

शुभमन गिल ने मैच के बाद बताया कि हमें बाहर से ऑर्डर आ रहे थे मुझे कहा गया था कि मुझे अंत तक बल्लेबाजी करनी है. क्या बाहर बैठे टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ये सारे ऑर्डर दे रहे थे.

क्या बाहर से गौतम गंभीर कर रहे थे मैच कंट्रोल? शुभमन गिल ने खोला टॉप सीक्रेट, बताई पूरी सच्चाई

गौतम गंभीर कर रहे थे मैच को कंट्रोल?

हाइलाइट्स

  • गिल ने बताया कि बाहर से ऑर्डर आ रहे थे.
  • गिल ने 101 रन की पारी खेली, शमी ने 5 विकेट लिए.
  • गंभीर ने टीम कोच के रूप में ऑर्डर दिए.

नई दिल्ली. भारत ने गिल की 101 रन की पारी और मोहम्मद शमी (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने बांग्लादेश के 229 रन के लक्ष्य को चार विकेट पर 231 रन बनाकर हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने मैच के बाद बताया कि हमें बाहर से ऑर्डर आ रहे थे मुझे कहा गया था कि मुझे अंत तक बल्लेबाजी करनी है. क्या बाहर बैठे टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ये सारे ऑर्डर दे रहे थे.

‘मैच ऑफ द मैच’ रहे शुभमन गिल ने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से मेरे सबसे अच्छे शतकों में से एक था. आईसीसी टूर्नामेंट में यह मेरा पहला शतक है. मैं काफी खुश हूं. पिच आसान नहीं थी. शुरुआत में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आ रही थी. इसलिए मैंने तेज गेंदबाजो के खिलाफ क्रीज का इस्तेमाल किया. हमें बाहर से ऑर्डर दिए जा रहे थे.”

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो ने कहा, ‘‘हमारी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. लेकिन फिर ताौहिद हृदय और जाकिर अली ने अच्छी साझेदारी की. गेंदबाजी में हम कैच और रन आउट के मौकों को भुना नहीं पाए. अगर ये मौके हम भुना लेते तो स्थिति अलग हो सकती थी.’’

रोहित ने मैच जीतने के बाद पुरस्कार सम्मेलन में कहा, ‘‘ आपको हर मैच से पहले आत्मविश्वास से भरा रहना होगा. मैच के दौरान हर स्थिति के लिए तैयार रहना पड़ता है. एक टीम के तौर पर मुझे लगता है कि हमने परिस्थितियों में खुद को अच्छी तरह से ढाल लिया. मैच के दौरान आये उतार चढ़ाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इस स्तर के टूर्नामेंट में दबाब तो आता ही है लेकिन ऐसी ही पस्थितियों में अनुभव काम आता है. ’’

homecricket

क्या बाहर से गौतम गंभीर कर रहे थे मैच कंट्रोल? शुभमन गिल ने खोला टॉप सीक्रेट

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment