[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में नहीं खेलने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. रोहित ने सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन कहा कि उन्हें टीम से बाहर नहीं किया गया है बल्कि उन्होंने खुद प्लेइंग इलेवन से हटने का फैसला किया. रोहित ने माना कि वह फॉर्म में नहीं हैं. इसलिए उन्होंने सिडनी में नहीं खेलने का फैसला लिया. रोहित पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खामोश रहा.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से लगभग 15 मिनट बातचीत की. लंच ब्रेक के दौरान रोहित ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से बाहर होने का फैसला उनका खुद का था. रोहित ने कहा कि मेलबर्न टेस्ट के बाद उन्होंने सोच लिया था कि वह अगले मैच में नहीं खेलेंगे क्योंंकि वह फॉर्म में नहीं हैं. भारतीय कप्तान ने कहा कि वह इस बात को अगले दिन ही बताने वाले थे लेकिन न्यू ईयर होने की वजह से वह चुप रहे.
रोहित शर्मा से जब ये पूछा गया कि आपको टीम से बाहर किया गया या आपने खुद प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने का फैसला लिया? इस पर भारतीय कप्तान ने कहा, ‘ मैंने टीम के लिए ये फैसला लिया. क्योंकि मैं अच्छी बैटिंग नहीं कर पा रहा था.मेरे लिए निजी हित से ज्यादा जरूरी टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां टेस्ट जीतना जरूरी था. मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि मैं फॉर्म में नहीं हूं. आप आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों को ज्यादा मौके नहीं दे सकते. इसलिए मेरी यह समझ थी कि मैं ये बात कोच और चयनकर्ताओं को बताऊं कि ये चीजें मेरे मन में चल रही हैं. उन्होंने मेरे फैसले की सराहना की और कहा कि आप इतने समय से खेल रहे हो और आपको पता है कि आप क्या कर रहे हो और क्या नहीं कर रहे हो. मेरे लिए यह फैसला लेना मुश्किल था, लेकिन अगर सबकुछ सामने रखा जाए तो यह फैसला जरूरी था. मैं इनफॉर्म खिलाड़ियों को मौका देना चाहता था.’
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में 31 रन बनाए
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के 3 मैचों में कुल 31 रन बनाए . उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 6.20 के औसत से 31 रन बनाए. पांच पारियों में उनका स्कोर 3, 6, 10, 3 और 9 रन रहा. ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर यह किसी विदेशी कप्तान का सबसे कम औसत है.
Tags: IND vs AUS, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 07:42 IST
[ad_2]
Source link