[ad_1]
Last Updated:
शाहरुख ख़ान के आलावा करीना कपूर और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े कलाकार शामिल थे. पूरी फिल्म में ढ़ेरों एक्शन सीन शामिल थे. लोगों ने इस फ़िल्म से पहले बॉलीवुड में इतनी बड़ी एक्शन फ़िल्म नहीं देखी थी.
हाइलाइट्स
- रावन फ़िल्म में वीएफ़एक्स से CSMT स्टेशन टूटता दिखाया गया.
- शाहरुख़ ख़ान की रावन में करीना कपूर और अर्जुन रामपाल भी थे.
- CSMT स्टेशन 1888 में बना और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है.
मुंबई:- अगर आप भी बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान के फैन हैं, तो कभी ना कभी उनकी एक्शन फ़िल्म रावन जरूर देखी होगी, जो एक ऑनलाइन गेम पर आधारित है. यह फिल्म 2011 में आई थी. इस फिल्म ने आते ही धूम मचा दी थी. इसमें शाहरुख ख़ान के आलावा करीना कपूर और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े कलाकार शामिल थे. पूरी फिल्म में ढ़ेरों एक्शन सीन शामिल थे. लोगों ने इस फ़िल्म से पहले बॉलीवुड में इतनी बड़ी एक्शन फ़िल्म नहीं देखी थी.
इसी स्टेशन को टूट कर गिरते दिखाया गया
रावन फिल्म में दो मुख्य किरदार रावन और जीवन थे. एक सीन में जब रावन मुंबई की लोकल ट्रेन को अपने काबू में कर लेता है और तेजी से सभी स्टेशनों को पार करते हुए मुंबई के आखिरी स्टेशन से टकराता है, तब स्टेशन की पूरी इमारत टूटकर बिखर जाती है. यह सीन पूरी तरह से नकली थी. इसे वीएफएक्स पर शूट किया गया था.
एतिहासिक स्टेशनों में से एक
इस फिल्म में दिखाए गए स्टेशन को और इसकी इमारत को कोई आम स्टेशन या इमारत ना समझे. यह भारत के सबसे सुंदर स्टेशनो में से एक है. इसका इतिहास भी बेहद खास है. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), जिसे पहले विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से जाना जाता था. मुंबई भारत में एक ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन है.
1888 में बना यह विक्टोरियन गोथिक और भारतीय स्थापत्य शैलियों का मिश्रण है. ब्रिटिश वास्तुकार फ्रेडरिक विलियम स्टीवंस द्वारा डिजाइन किया गया यह स्टेशन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल और भारत के सबसे व्यस्थतम स्टेशनों में से एक है. 1996 में 17वीं शताब्दी के मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के सम्मान में स्टेशन का नाम बदला गया था.
[ad_2]
Source link